Shorts Videos WebStories search

पिकनिक में हो गया रंग में भंग अचानक आई बाढ़ में बह गए 6 दोस्त 3 युवकों की तलाश में जुटे गोताखोर

Content Writer

whatsapp

बारिश का मौसम में अक्सर लोग पिकनिक मनाने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ नदी के आसपास पहुंच जाते हैं, ऐसे में कई बार लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं।  ऐसा ही एक पिकनिक मनाने 6 दोस्त नदी के पानी के तेज बहाव में बहने का  मामला शहड़ोल जिले ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बनास नदी से सामने आया है। जंहा ब्यौहारी के 6 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए बनास नदी गए थे, इस दौरान अचनाक नदी में पानी बहाव तेज होने से पिकनिक मना रहे  6 दोस्त पानी के  तेज बहाव में बह गए, इस दौरान किसी तरह 3 दोस्त जान बचाकर नदी के किनारे सुरक्षित पहुच गए तो वही तीन अन्य दोस्त लापता है। मामले की जानकरी लगते ही  ब्यौहारी पुलिस के साथ बचाव दल रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें : टूटेगा 1 लाख 20 हजार वर्षों का रिकॉर्ड, पड़ेगी ईतनी गर्मी जान लीजिए सूरज क्यों उगल रहा है आग के गोले

पिकनिक में हो गया रंग में भंग अचानक आई बाढ़ में बह गए 6 दोस्त सिर्फ 3 की बची जान
Photo Source : Social Media

जिले के ब्यौहारी थानां क्षेत्र के रहने वाले 6 दोस्त आज पिकनिक मनाने बनास नदी गके थे , जो नदी के किनारे पिकनिक मना इंज्वयाय कर रहे थे ,की तभी अचानक नदी में पानी का तेज बहाव में सभी दोस्त बहने लगे , इस दौरान दो दोस्त किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी के किनारे सुरक्षित निकल आए तो  वही एक अन्य दोस्त नदी के किनारे लगे एक पेड़ की टहनी पकड़कर पेड़ पर चढ़ गया, जिसे बाद में पुलिस ने नाव की मदद से रेस्क्यू कर निकाल लिया वही तीन अन्य दोस्त  शुभम चतुर्वेदी, अंकुश तिवारी,  प्रयांशू तिवारी लापता है। मामले की जानकरी लगते ही  ब्यौहारी पुलिस के साथ बचाव दल रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है।

वही इस मामले में ब्यौहारी थानां प्राभारी मो समीर वारसी का कहना ही कि पिकनिक मनाने बनास नदी गके 6 दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए थे , तीन सुरक्षित है।  वही तीन लापता है ,जिनकी तलास की जा रही है।

यह भी पढ़ें : क्या आपके जेब में पड़ा है 500 रुपये का स्‍टार के निशान वाला जानिए यह असली है या नकली क्या कहा RBI ने

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News शहडोल
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।