25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

शिकार करते हुए रंगेहाथ पकड़े गए शिकारी वन विभाग ने दबोचकर भेजा जेल

दिनांक 29 जुलाई को वन परिक्षेत्र शुजालपुर के ग्राम जेठडा वनक्षेत्र से प्रतिबंधित पक्षी फाकता (DOV) के झुंडों पर शिकार करते हुए माधोपुर कंजर डेरे के 6 शिकारियों को माल सहित जब्त कर उन पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

दिनांक 29 जुलाई को वन परिक्षेत्र शुजालपुर के ग्राम जेठडा वनक्षेत्र से प्रतिबंधित पक्षी फाकता (DOV) के झुंडों पर शिकार करते हुए माधोपुर कंजर डेरे के 6 शिकारियों को माल सहित जब्त कर उन पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09 एवं 39 के तहत वन अपराध प्रकरण पंजिबद्ध किया! शिकारियों के पास से 30 मृत पक्षी भी जब्त किये सभी आरोपियों को 30.07.2023 को न्यायालय मे प्रस्तुत किया, वन्यप्राणी शिकार जैसे गंभीर अपराध साबित होने पर अजय झंडेल, पंकज, तरुण हाड़ा, सुनील, गंगाराम, टोनू सभी ग्राम माधोपुर कंजर डेरे को जेल भेजा!

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi का 8 अगस्त का ब्यौहारी दौरा हुआ स्थगित ! बताया गया ये संभावित कारण

शिकारियों को धरपकड़ की कार्यवाही मे रेंजर पराग सेनानी के निर्देशन मे डिप्टी रेंजर के.एल. भिलाला, हरीश सक्सेना, राजेश जावरिया, देवेंद्र मगोरिया, राजेंद्र राजपूत, चौकीदार करणसिंह, अंतरसिंह, का विशेष सहयोग रहा.

यह भी पढ़ें : उमरिया के नए कलेक्टर होगे बुद्धेश कुमार वैद्य वही संजीव श्रीवास्तव बने कलेक्टर भिंड

शाजापुर / ब्रज कुमार राठौर

error: NWSERVICES Content is protected !!