Shorts Videos WebStories search

3 दिन की बारिश में ढह गई भ्रष्टाचार की पुलिया

Editor

whatsapp

The culvert of corruption collapsed in 3 days of rain : सिंगरौली नगर निगम में किस तरह से भ्रष्टाचार होता है इसकी बानगी बारिश की कुछ बूंदों ने ही दिखा दी जहां 30 लाख रुपए से बनने वाली नाली भरभराकर गिर गई अब अधिकारी इस मामले पर लीपापोती करने पर जुटे हैं और ठेकेदार का ही बचाव कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : रेल पटरी पर आत्महत्या की नियत से पहुँच गए पति- पत्नी जानिए क्या हुआ फिर ?

यह निर्माण सिंगरौली नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार की बानगी मात्र है न जाने ऐसे और कई घटिया निर्माण का साक्षी भी रहा है ताजा मामला सिंगरौली नगर निगम दफ्तर के पास ही स्थित वार्ड क्रमांक 30 माजनकला से निकल कर आया है जहां लगभग 30 लख रुपए की लागत से 800 मीटर बनाई गई नाली भरभराकर गिर गई स्थानीय लोगों का आरोप है की घटिया निर्माण के चलते नाली गुणवत्ता विहीन बनी और जरा सी बारिश में गिर गई.

यह भी पढ़ें : हो गई मुनादी सीएम की सभा में नहीं जाने वालों को नही मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ

मीडिया के द्वारा मिली जानकारी के बाद अब नगर निगम अमला हरकत में आया है और अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने ठेकेदार को नोटिस जारी किया है और उसे दोबारा नाली निर्माण करने के लिए निर्देशित किया है वहीं दूसरी तरफ अधिकारी ठेकेदार का बचाव भी कर रहे हैं

यह भी पढ़ें : व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की संयुक्त जांच दल द्वारा की गई जांच

यह तो महज एक तस्वीर है इसके अलावा न जाने सिंगरौली नगर निगम में और कहां-कहां घटिया निर्माण हो रहे हैं जिनकी कई बार शिकायत तो होती है पर कार्यवाही के नाम पर नोटिस का हवाला देकर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं

यह भी पढ़ें : चलती हुई बाइक में लगी आग

यह भी पढ़ें : बाबा महाकाल के दर्शन करने आए संत मुरारी बापू

यह भी पढ़ें : बैंक आफ इंडिया में चली गोली

यह भी पढ़ें : धीरेंद्र शास्त्री का छिंदवाड़ा दौरा

रिपोर्टर/ धर्मेन्द्र साहू

Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!