25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

छिंदवाड़ा में लगा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार देखिए Vedio

छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पण्डित धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन के दूसरे दिन  आज दिव्य दरबार लगा ।  सिमरिया में आयोजित इस दिव्य दरबार एवम कथा में दूसरे  दिन भी लोगों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी भीड़ इतनी ज्यादा ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पण्डित धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन के दूसरे दिन  आज दिव्य दरबार लगा ।  सिमरिया में आयोजित इस दिव्य दरबार एवम कथा में दूसरे  दिन भी लोगों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सिमरिया के चारो ओर सड़को पर लम्बा जाम लग गया था और लाखों लोगों को सभास्थल तक पहुंचने का मौका ही नही मिला ।

यह भी पढ़ें : Double Murder : पत्नी को पकड़ लिया प्रेमी के साथ रंगेहाथ दोनों को कुल्हाड़ी से काट कर पहुँच गया थाना

बागेश्वर सरकार के दिव्य दरबार की ख्याति के कारण  छिंदवाड़ा जिले के अलावा आसपास के जिलों तथा दूर दराज से भी श्रद्धालु यहां आ गए   जिसके कारण कल से भी दुगनी भीड़ सभा स्थल पर हो गई ।  धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने  जनता के बीच में से लोगों को बुलाकर उनके मन की बात और समस्याएं बताकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया । सभा में एक महिला धीरेंद्र शास्त्री जी को

यह भी पढ़ें :

राखी बांधने क्या लेकर आई थी जिसे उन्होंने पूरा किया  ।  पंडाल से बाहर दूर खड़े एक व्यक्ति को मंच पर बुलाकर भी उसकी समस्याओ का निदान किया ।सभास्थल में लगा विशाल पंडाल भी   खचाखच भर गया था ऐसे में लोगों को सड़क के किनारे खड़े होकर और पार्किंग स्थल पर ही कथा सुनने पर मजबूर होना पड़ा । कल सभा के अंतिम दिन समस्याओ को देखते हुए  समय में परिवर्तन किया गया है कल की 2 बजे से आरंभ होगी

यह भी पढ़ें : अगस्त माह में आकाश में दिखेगें खगोलीय घटनाओं के ये 3 अद्भुद नज़ारे नोट कर लीजिए ये तारीखें

देखिए वीडियो

error: NWSERVICES Content is protected !!