- गदर-2 फ़िल्म देखने को लेकर हुआ विवाद
- अशोकनगर के चंदेरी सिनेमाहॉल मालिक और दर्शकों के बीच चले लात-धुंसे
- 2 दिन बाद हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल
- सिनेमा हॉल मालिक ने की चंदेरी थाने में की शिकायत दर्ज
- विवाद देख टाकीज़ से विना फ़िल्म देखे बापिस हुए कुछ लोग
- टाकीज़ के बाहर प्रतिदिन इस तरह की घटनाएं आ रही सामने
11 अगस्त को देशभर के सिनेमाघर में गदर 2 जैसे ही रिलीज हुई है वैसे ही सिनेमा हॉल में लगातार भीड़ बढ़ रही है वहीं मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी स्थित सिनेमा हॉल में अचानक किसी बात को लेकर सिनेमा घर के मालिक और दर्शकों के बीच जमकर लात घुसे चल गए हालांकि विवाद किन कारणों से हुआ यह तो सामने नहीं आ पाया लेकिन बताया जा रहा है की गदर 2 फिल्म देखने की बात को लेकर यह विवाद हुआ है सिनेमा हॉल मालिक और दर्शकों के बीच हो रहे विवाद को देखकर कुछ लोग बिना फिल्म देखे ही मायूस होकर वापस लौट गए हालांकि घटना 2 दिन पहले की बताई जा रही है सोशल मीडिया पर वीडियो आज वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो को लेकर के चंदेरी पुलिस का कहना है की वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से देखा गया है लेकिन अभी किसी भी पक्ष के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है यदि शिकायत सामने आती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी
देखिए वीडियो
Gadar 2 देखने पहुँचे दर्शकों के बीच मैच गया गदर देखिए Viral Vedio pic.twitter.com/sg05Yxuo2i
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) August 14, 2023