RTO के नाम पर रास्ते में रोक ली गाड़ी ऐंठ लिए 50 हजार रुपए
जिले में नकली आरटीओ बनकर लोगो से ठगी करने का एक मामला शहडोल जिले में सामने आया है। जहां पर एक ठग ने खुद को शहडोल आरटीओ बताकर एक ट्रांसपोर्टर से 50 हजार की ठगी कर लिया, मामले की शिकायत खुद ठग का शिकार हुआ ट्रांसपोर्टर सहित शहडोल आरटीओ ने एसपी से की है। हालांकि फर्जीवाड़े ने शहडोल आरटीओ कार्यालय की पोल खोल कर रख दी, इस घटना ने आरटीओ विभाग की भी पोल खोल कर रख दी, जब RTO विभाग द्वारा वाहन मालिकों ट्रांस्पोर्टरों से पैसों की मांग की जाती होगी तभी तो तो ट्रांसपोर्ट ने ठग को भी आरटीओ के नाम पर पैसा दिया..
यह भी पढ़ें : प्राथमिक शिक्षक 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
शहडोल जिले के परिवहन अधिकारी आशुतोष भदौरिया ने शहडोल एसपी से शिकायत की है कि शहडोल के रहने वाले कथित मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन के द्वारा खुद को फर्जी आरटीओ बनाकर लोगो से पैसा ऐंठने का काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें : Crime News : दो कुत्तो की लड़ाई में 2 की मौत 6 गंभीर
जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है । ताजा मामला शहडोल में सामने आया है। जंहा अनूपपुर के रहने वाले ट्रांसपोर्टर विवेकानंद शर्मा की 9 ट्रेलर गाड़िया जो दीपिका छत्तीसगढ़ से कोयला लोडकर केजेएस मैहर सतना खाली करने जा रही थी, तभी शहडोल जिले के बघेल ढाबा के पास मनोज उर्फ गुड्डन खुद को शहडोल आरटीओ बताकर उनकी गाड़ियों को रोक लिया, और गाड़ियों को छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपए अपने फोन पे अकाउंट में ले लिया, जब मामले की जनाकारी ट्रांसपोर्टर विवेकानंद शर्मा को लगी तो उन्होंने मामले की शिकायत सोहागपुर थाने में की है ।
यह भी पढ़ें : चीनी युवक ने एप के माध्यम से सिर्फ 9 दिन में 1200 लोगो को लगाया 1400 करोड़ का चूना