शुजालपुर श्रवण के पावन अवसर पर आयोजित एक दिनी धार्मिक आयोजन श्री कृष्ण चरित्र में शामिल होने विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी 26 अगस्त को शुजालपुर आएगी आयोजन रामवीर सिंह सिकरवार ने बताया 26 अगस्त को शुजालपुर मंडी स्थित मंडी समिति प्रांगण क्रमांक 3 में कार्यक्रम आयोजित होगा कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक रहेगा, रामवीर सिकरवार ने नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का निवेदन किया.
शाजापुर / ब्रजकुमार राठौर
यह भी पढ़ें : दुकानदार ने दुकान के सामने बैठे से किया मना आरोपी ने गले में घोप दिया चाकू
यह भी पढ़ें : सिंघी वाटर फाल में डूबने से हुई युवक की मौत
यह भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक में रन ओवर होने से हुई अज्ञात युवक मौत