Shorts Videos WebStories search

इंतजार होगा खत्म इन सीटों पर सितंबर में आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जानिए 2 सितंबर क्यों है महत्वपूर्ण

Editor

whatsapp

MP में विधानसभा 2023 चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है। साथ ही कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है. पहले राउंड में 66 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने 2 सितंबर को एक बड़ी बैठक बुलाई है. जिसमें क्षेत्रीय प्रभारी और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें : देखिए Vedio : बाइक की सर्वसिंग कराने के दौरान सीट के नीचे निकला काला नांग

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस रही हैं। इसी कड़ी में 2 सितंबर को कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र भंवर सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीव सुरजेवाला भोपाल आएंगे। जिम्मेदारी मिलने के बाद दोनों नेता पहली बार भोपाल आएंगे। जहां वह कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में चुनाव और टिकट पर चर्चा होगी.

Khabarilal

यह भी पढ़ें :  ट्रक और बस की भिड़ंत आधा दर्जन बस यात्री घायल

कहा ये भी जा रहा है कि पहले दौर में 66 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है. लंबे समय से हारी हुई सीटों पर सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है. कल की बैठक में हारे हुए उम्मीदवारों के लिए मापदंड बनाने पर चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें :  उज्जैन स्थित नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए मध्य रात्रि में पट खुले आप भी करिए दर्शन

इन सीटों पर कांग्रेस को मिल रही लगातार हार

कांग्रेस को मध्यप्रदेश में जिन सीटों पर लंबे समय से हार मिल रही है, उनमें जबलपुर केंट, पनागर, सिहोरा, परसवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, आमला, टिमरनी, सिवनी मालवा, होशंगाबाद, सोहागपुर, पिपरिया, भोजपुर, कुरवाई, शमशाबाद, बैरसिया, गोविंदपुरा, बुधनी, आष्टा, सीहोर, सारंगपुर, सुसनेर, शुजालपुर, देवास, खातेगांव, बागली, खंडवा, पंधाना, बुरहानपुर, धार, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, रतलाम सिटी, मंदसौर, मल्हारगढ़,रहली, दतिया, बालाघाट, रीवा, सीधी, नरयावली, भोजपुर, सागर, हरसूद, सोहागपुर, धार, इंदौर दो, इंदौर चार, इंदौर पांच और मंदसौर सीट प्रमुख हैं, इसके साथ ही महू, गुना, शिवपुरी, देवसर, धौहनी, जयसिंहनगर, जैतपुर, बांधवगढ़, मानपुर, मुड़वारा, नीमच और जावद सीट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  MP के इस जिले में नागों की अदालत में इंसानो के शरीर मे प्रवेश कर सर्प बताते है यह राज

गौरतलब है कि पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राज्य की इन 66 सीटों का दौरा किया. ये वो सीटें हैं जहां कांग्रेस पिछले दो दशकों से लगातार चुनाव हार रही है. दिग्गी ने इन बैठकों का दौरा किया और पार्टी को रिपोर्ट सौंपी.

congress candidate list 2023 Featured News राजनीति
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!