उमरिया जिले के जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत ग्राम कठार में करीब 12 लाख रुपये की लागत से कराए जाने वाले कार्य को सरपंच एवं उसके भाई ने मनमौजी तरीके से ट्रैक्टर और मशीनों से काम कराये जाने का मामला सामने आया है और फर्जी मजदूरों के नाम से भुगतान कराने की कोशिश जब नाकाम रही तो जिले के कलेक्टर को जनसुनवाई में फर्जी मजदूरों के माध्यम से शिकायत करा दी।
यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर और ऑटो में हुई भीषण टक्कर दो की मौत एक कोमा में घटना की असल वजह आई सामने
यह भी पढ़ें : भारी बारिश के बीच घोघरी घाट पर अनियंत्रित बस गिरी खाई में 3 घायल
सचिव प्रकाश पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत कठार में निर्माण कार्यो की देखरेख महिला सरपंच का भाई कर रहा है। आरोप है कि शासकीय हाई स्कूल कठार में करीब 12 लाख की लागत से खेल मैदान बनाया जाना था ,जहां सरपंच के भाई ने अधिकांश कार्य ट्रैक्टर और मशीनों के माध्यम कराया है और अब अनैतिक और फर्जी तरीके से बिल भुगतान के लिए फर्जी मजदूरों का नाम दिखाकर भुगतान कराना चाहता है, लेकिन प्रभारी सचिव के आगे उसकी चतुराई काम नही कर रही, लिहाजा प्रभारी सचिव पर दबाव बनाने फर्जी मजदूरों के माध्यम से आरोप लगाने कलेक्टर उमरिया के नाम जनसुनवाई में आवेदन दिला दिया है ताकि सचिव पर दबाव बनाकर अनैतिक भुगतान कराकर मालामाल हो सके। वहीं कलेक्टर को दिए गए आवेदन में अब क्या निष्पक्ष कार्यवाही होगी यह तो वक्त ही जाने।
यह भी पढ़ें : MP के इस विधानसभा में 21 से 25 अगस्त तक होगा मतदान 25 अगस्त को होगी मतगणना
विदित हो कि अधिकांश ग्राम पंचायतों में मशीनों के माध्यम ने कार्य कराकर अपने चहेते और फर्जी मजदूरों का नाम डालकर मजदूरी हड़पने का सिलसिला कई जगह देखा जा रहा है और जब ऐसे एक्का दुक्का व्यक्ति मिल जाएं तो उन पर अनैतिक दबाव बनाकर प्रताड़ित करने का सिलसिला शुरू हो जाता है।
यह भी पढ़ें : शहर के बीचो-बीच नाली में पड़ी हुई मिली लाश मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें : इंतजार होगा खत्म इन सीटों पर सितंबर में आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जानिए 2 सितंबर क्यों है महत्वपूर्ण
जांच के बाद होगा खुलाशा
मामले में असल सच्चाई क्या है क्या सरपंच शासकीय पैसे का बंदरबांट करने का प्रयास कर रहे हैं या फिर सचिव ने कोई गोलमाल किया है फिलहाल तमाम मामले पर पर्दा तभी उठ पाएगा जब जिले के संवेदनशील कलेक्टर मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे।