अभी तक आपने अस्पतालों में डॉक्टर की ओपीडी में लगे टेबल कुर्सी पर बैठकर डॉक्टर को मरीजों का इलाज करते हुए देखा होगा। लेकिन नर्मदापुरम जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलने व शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में ओपीडी में लगे डॉक्टर की टेबल पर एक कुत्ता बैठकर आराम फरमाता हुआ दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें : हादसा : नदी में पुल के गिरने से बची बस यहाँ बोलेरो की टक्कर से 10 वर्ष की बच्ची की हुई मौत
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो दो दिन पहले का है जहां मरीज का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे मरीज के परिजनों को डॉक्टर तो नहीं मिला। लेकिन डॉक्टर की टेबल पर कुत्ता बैठा दिखाई दिया। यह नजारा देख मरीज के परिजनों ने अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी दोबारा हुआ गिरफ्तार 2021 में भी पकड़े गए थे रंगेहाथ