कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देश अनुसार आज नगर परिषद मक्सी में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं नापतोल संबंधि तथा घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक दुरुपयोग के रोकने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग नापतोल विभाग तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की गई जांच दल में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप शर्मा निरीक्षक नापतोल पीएस बारापात्रे खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपा टटवाड़े एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अजय सिंह खराडिया शामिल थे संयुक्त जांच दल द्वारा नगर परिषद मक्सी स्थित जैन रेस्टोरेंट शिवा होटल शिवाजी रेस्टोरेंट भावसार स्वीट्स कृष्ण मधुशाला मोदी किराना गोपाल स्वीट्स जैन स्वीट्स महावीर रेस्टोरेंट महाकाल रेस्टोरेंट आदि प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया.
यह भी पढ़ें : कलेक्टर बने पीठासीन अधिकारी मतदान हुआ संपन्न
जिसमें खाद्य प्रशासन औषधि विभाग द्वारा जैन रेस्टोरेंट से मिठाई नमकीन आदि के सैंपल लिए गए वहीं पर नापतोल विभाग द्वारा चिप्स के पैकेट जिस पर पैकेट वस्तु अधिनियम के अंतर्गत घोषणाएं अंकित नहीं पाए जाने से एवं महाकाल रेस्टोरेंट से इलेक्ट्रॉनिक तोल काटा सत्यापित नहीं होने से जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जैन रेस्टोरेंट से 2 शिवा होटल 2 शिवाजी रेस्टोरेंट से 2 एवं भावसार स्वीट्स से 1 घरेलू गैस सिलेंडर इसी प्रकार कुल 7 घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक रूप मैं प्रयोग करते हुए पाए जाने से जप्त कर प्रकरण बनाया गया.
यह भी पढ़ें : दबंगों ने ASI का कर लिया अपहरण फसे पुलिस की नाकेबंदी में स्कॉर्पियो छोड़ हुए फरार
ब्रज कुमार राठौर