जंगली सुअर का मांस बेचते पकड़े गए आरोपी
जंगली सूअर के मांस बेचने का मामला उमरिया जिले के पाली वन परिक्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04 पाली का है जहां मुखबिर से सूचना वन विभाग को प्राप्त हुई कि कुछ लोग जंगली सूअर के मांस को चोरी चुपके बेच रहे हैं।
यह भी पढ़ें : देखिए वीडियो | स्कूल संचालक और शिक्षकों को भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष ने कर दी जूते से पिटाई
वन विभाग के अमले ने दी दबिश
सूचना प्राप्त होने की उपरांत एसडीओ पाली ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी सचिन कांत सहित मैदानी अमले को भेज करके उक्त मामले की पुष्टि कराई जिससे पता चला कि पाली के वार्ड क्रमांक 4 में ट्रैक्टर रखने वाले शेड के अंदर जंगली सूअर का मांस रखा हुआ है लेकिन जैसे ही वन विभाग कमला मौके पर पहुंचा वैसे ही आरोपी वहां से नदारत हो गए।
संदेहियों से चल रही पूछताछ
फिलहाल वन विभाग के द्वारा आधा दर्जन संधियों से पूछताछ की जा रही है वहीं एसडीओ पाली दिगेंद्र सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पाली और बरिहाई के बीच रेलवे ट्रैक में रन ओवर होने से एक जंगली सुअर की मौत हुई थी उक्त सुअर के मांस को कुछ संदेहियों द्वारा बेचे जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। अभी संदेहियों से पूछताछ चल रही है जिनके जिनके पास से जंगली सुअर का मांस जप्त होगा उनके ऊपर कारवाई की जाएगी। Updating…….
यह भी पढ़ें : सितंबर में बिजली का बिल आएगा जीरो शिवराज कैबिनेट में हुए ये 6 बड़े फैसले