एक मकान में रखे एक दर्जन के लगभग एलपीजी गैस सिलेंडरों में आग भड़क गई। एक साथ हुए गैस सिलेंडर के धमाकों के चलते मकान छतिग्रस्त होकर गिर गया। गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से भड़की आग ने एक स्कूल वैन को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के धंदेरा गांव की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : बांध निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने NH पर लगाया 5 घंटे का जाम
एक साथ फट गए तकरीबन 10 सिलेंडर
सूचना के बाद रन्नौद थाना पुलिस ने भड़की आग पर काबू पाने का प्रयास कर दिया है। मकान मालिक सही वक्त पर भागने में सफल रहा जिससे उसकी जान बच गई। इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। इस हादसे में करीब 8 से 10 गैस सिलेंडर फटे हैं। जानकारी के मुताबिक घर में राशन की दुकान सहित गैस सिलेंडर बेचने का कार्य किया जाता था। हादसे की वजह हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट का होना बताया गया है।
यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसे में दो SI सहित एक आरक्षक की मौके पर मौत
उमरिया में भी चालू है यह खेल
एमपी के उमरिया जिला मुख्यालय सहित कई नगरों में घरेलू सिलेंडर का स्टॉक रखकर खाली सिलेंडर को भरने का अवैध काम किया जाता है,जिला प्रशासन द्वारा यदि समय रहते कार्यवाही नही की गई तो आने वाले समय में रिहायसी क्षेत्र में हो रहे इस अवैध काम से बड़ा हादसा हो सकता है.
यह भी पढ़ें : देखिए वीडियो | स्कूल संचालक और शिक्षकों को भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष ने कर दी जूते से पिटाई