25.1 bhopal
Subscribe
होम देश विदेश स्टेट न्यूज राजनीति ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर संपन्न छात्राओं को नुक्कड़ नाटक में माध्यम से दी गई विधिक जानकारी

उमारिया . म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया महेन्द्र सिंह तोमर, के मार्ग दर्शन में शासकीय कन्या उ0मा0 विद्यालय नौरोजाबाद में अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना, 2015 एवं ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

उमारिया . म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया महेन्द्र सिंह तोमर, के मार्ग दर्शन में शासकीय कन्या उ0मा0 विद्यालय नौरोजाबाद में अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना, 2015 एवं नालसा अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना, 2018 के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

यह भी पढ़ें : गाय की मौत के बाद मच गया बवाल हो गया आंदोलन

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रसाद लहरे, शिक्षक विनोद रौतेल, शमीम सिद्दीकी के अतिरिक्त हिमांशु तिवारी समाजसेवी द्वारा टीम का गठन किया गया, जिसमें खुशी सेन, शिखा बर्मन, राहुल सिंह, अंकित गौतम, अंकित सिंह आदि सम्मिलित थे,  नालसा एव सालसा की अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना के प्रावधान, अनुशंसा संबंधी आदेश, पॉक्सो एक्ट 2012 के अंतर्गत प्रतिकर का निर्धारण प्रक्रिया, प्रतिकर का भुगतान एवं अपराध पीडि़त व्यक्ति प्रतिकर के संबंध में आदेश आदि बारे में विस्तार से समझाया.

यह भी पढ़ें : ड्यूटी पर तैनात यातायात सैनिक से मारपीट घटना का लाइव वीडियो आया सामने

साथ ही आमजन को  योजना के ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर जागरूक होने हेतु निर्देशित किया, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेड टच एवं गुड टच के बारे में छात्राओं को बताया। एक दिवसीय कार्यशाला में लगभग 310 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार  संगीता पटेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया ने व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : MP के इस लिए में राशन दुकान में रखे फटे 10 LPG सिलेंडर उमरिया जिले में हो सकता है बड़ा हादसा

Article By : Sanjay 

Leave a Comment