ख़बरीलाल : सिंगरौली-पुलिस अधीक्षक सिंगरौली- मो० यूसुफ कुरैशी द्वारा भू माफिया, रेत माफिया, जुआ, शराब कारोबारियों/ अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे हैं, विशेष अभियान के तहत दिनांक 03 सितंबर 2023 को पेट्रोलिंग रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि-ग्राम गजरा बहरा बकहुल से रेत चोरी कर, ट्रैक्टर ट्राली में लोड किया जा रहे हैं,
जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर, सिंगरौली कप्तान मो० यूसुफ कुरैशी, ASP सिंगरौली- शिवकुमार वर्मा के निर्देशन SDOP देवसर- शशांक जैन के मार्गदर्शन पर टीम का गठन किया जाकर मुखबिर के बताए अनुसार स्थान पर रेड कार्यवाही की जाकर देखा, तो तीनों व्यक्ति ट्रैक्टर में रेत लोड कर ले जा रहे थे, पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर ग्राम गजरा बहरा बकहुल मेंन रोड में पकड़ा गया.
नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः
01.झुरई लाल कोल पिता सीताराम कोल उम्र 29 वर्ष निवासी गुरमटीया थाना सरई,02. भैया लाल विश्वकर्मा पिता भोलानाथ विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी ओवरी थाना सरई का होना बताया एवं ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 4602 का अज्ञात चालक है, आरोपियों का कृत्य धारा 379, 414 भादवी 4/21 खनिज अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुए.
घटना में प्रयुक्त बिना नंबर नीले रंग का ट्रैक्टर जिसका इंजन क्रमांक E3552479 ट्रैक्टर में रेत लोड ट्रॉली एवं एक आदत लाल रंग का ट्रैक्टर इंजन क्रमांक 5325HO2288 ट्रैक्टर में रेत लोड ट्राली एवं ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 460 2 को जप्त किया गया एवं *तीनों ट्रैक्टरों को अलग-अलग प्रकरणों मामला पंजीबद्ध कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा कराया गया।
इस कार्यवाही में सरई टीआई ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक- बी०एल० बंसल सहायक उपनिरीक्षक- विश्वनाथ रावत, उपेंद्र सिंह भदौरिया, शिवनाथ प्रजापति , इंद्रलाल माझी, आरक्षक- बबलू यादव , सदन यादव एवं रवि शंकर तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सिंगरौली/ धर्मेंद्र साहू