मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस द्वारा पिछले 15 दिनों में 3 हजार से ज्यादा गुंडे बदमाशो की धड़ पकड़ के साथी वैधानिक कार्रवाई को अंजाम दिया गया लेकिन शहर के बाईपास पर बसी पोश कालोनियों में कुछ और ही नज़रे है यह के रहवासी चोरों के आतंक से इस कदर परेशान है की शिफ्ट के अनुसार रात्रि गस्त करने को मजबूर है रहवासियों का आरोप है की बदमाश 10 फीट की दीवाल फांद कर वारदात करते है.
यह भी पढ़ें : PM मोदी का एपी के इस जिले में होगा दौरा जानिए वजह
चोरो के आतंक से खाली हो गए घर
दरअसल हम बात करें लसूडिया थाना क्षेत्र के बाईपास पर बनी कासा ग्रीन कॉलोनी की जहां पिछले कई दिनों से ऊंची ऊंची दीवार है बांधकर चोर बदमाश के कारण रहवासियों की रातों की नींद और दिन का चैन खराब होता हुआ नजर आ रहा है जहां के रहवासियों का कहना है कि पिछले दिनों यहां पर तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों ने पत्थरों से हमला भी किया था और 10 फीट की ऊंची दीवार बांधकर कॉलोनी में घुस आए और फिर जो लोहे की सुरक्षा के लिए जाली लगाई गई है उसे औजारों से काटने का प्रयास किया लेकिन कुछ रहवासियों ने अचानक से आवाज सुनकर जाग गए और वह वहां से पत्थर बरसाते हुए भाग गए यहां तक की जो सबसे कोने वाला घर है वह तो अपना घर बदमाशों के आतंक होने के कारण खाली करके जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : गाय की मौत के बाद मच गया बवाल हो गया आंदोलन
पुरुषों के साथ महिलाओं ने थाम लिया डंडा
पुरुष दिन भर ऑफिस और अन्य निजी नौकरियों में व्यस्त रहते हैं घर पर महिला और बच्चे रहते हैं तो वहीं पुरुष का कहना है कि दिनभर नौकरी करने के बाद रात में शिफ्ट के अनुसार हाथों में डंडा लेकर संयुक्त रूप से गलियों में घूमते हैं ताकि कोई बदमाश हरकत ना कर पाए और हमारे बच्चे और परिवार चैन की नींद सो सके और यह दौर करीबन 25 से 30 दिनों से लगातर जारी इन सब बातों से पुलिस की कार्य प्रणाली और शासन द्वारा लागू कमिश्नरी प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं महिलाओं के हाथों में डंडे यह दिखाते हैं कि महिला भी पुरुषों के साथ बदमाशों के खिलाफ खड़ी है और अपने बच्चों की सुरक्षा में डर्टी हुई है.
यह भी पढ़ें : ड्यूटी पर तैनात यातायात सैनिक से मारपीट घटना का लाइव वीडियो आया सामने
बढाई जाएगी पुलिस की गस्त
डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि बाईपास पर कोई पोस्ट कालोनियां है जहां पर व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के माध्यम से स्थापित की जाएगी क्योंकि देखा गया है कि बाईपास की कॉलोनी में अधिकांश चोरी और वारदातें होती हैं जिन पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड रहवासियों के माध्यम से चर्चा करने के बाद रखे जाएंगे और इसके लिए आने वाले दिनों में अभियान चलाया जाएगा और पहले भी अभियान चलाया गया है पुलिस की रात्रि में गस्त कराई जाती है और रहवासियों के साथ मिल कर इसे कड़े कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023: जानिए शारदीय नवरात्र कब से होगा शुरू क्या घटस्थपाना की तारिख और शुभ मुहूर्त