पति पत्नी के विवाद के दौरान आरोपी पति की हैवानियत सामने आई है,दरअसल नीमच जिले में पति की बर्बरता का शर्मनाक मामला सामने आया है, यहां के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव किरपुरा में एक जल्लाद पति ने अपनी पत्नी को रस्सी से बांधकर कुए में फेंक दिया, पत्नी बाहर निकालने के लिए गिड़गिड़ाती और रोती हुई दिखाई दी पर जल्लाद पति का मन नहीं पसीजा, काफी देर बाद परिजनों के हस्तशेप के बाद महिला को बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें : मंदिर की शेड के लिए खोदा गड्ढा निकल आया चांदी के सिक्कों से भरा कलश
बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी को कुएं में लटकाया यह वीडियो करीब एक माह पूर्व का हे जो अब वायरल हुआ है, बताया जा रहा है कि इस वीडियो को खुद पति ने बनाया था। जिसे अब ससुराल पक्ष ने जारी किया वीडियो सामने आने के बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है ।
यह भी पढ़ें : Janmashtami 2023 Date: आज या कल, कब है श्री कृष्ण जन्माष्टमी जानिए पंडित जी ने बताई ये सही डेट और पूजन का शुभ मुहूर्त
पति-पत्नी के आपसी विवाद में जल्लाद पति ने पत्नी को कुएं में लटकाया, वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/ovzkcs2iGK
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) September 6, 2023
यह भी पढ़ें : BJP की जन आशीर्वाद यात्रा में हुआ पथराव विधायक की गाड़ी के टूटे कांच