आज टीकमगढ़ नगर जय माता की जयकारों से गूंज रहा था आज टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी द्वारा टीकमगढ़ श्री राम जानकी मंदिर नज़रवाग से विशाल चुनरी यात्रा निकल गई वह चुनरी यात्रा श्री राम जानकी मंदिर से होते हुए शहर में भ्रमण कर बगाज माता मंदिर में इसका समापन किया जाएगा आपको बता दें यह विशाल चुनरी यात्रा टीकमगढ़ विधायक राकेश के द्वारा निकाली गई है.
यह भी पढ़ें : SBI PO 2023 Notification Out: 2000 प्रोबेशनरी अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, देखें पूरी डिटेल
विधायक द्वारा कहा गया था कि विधानसभा में अच्छी बारिश अच्छी फसले और सुख समृद्धि की कामना को लेकर यह विशाल चुनरी यात्रा निकाली जा रही है आपको बता दें इस चुनरी यात्रा में विभिन्न आकर्षक की केंद्र भी देखने को मिले यात्रा की शुरुआत में जहां काफी संख्या में घोड़े नजर आए तो उसके बाद यात्रा में लोकगीत लोक नृत्य बुंदेली परंपरा अनुसार एवं मोनिया नृत्य भी किया गया उसके बाद और बात की जाए तो साधु संत जो रथ में विराजमान रहे यात्रा में शामिल हुए तो वहीं राजस्थान से आए कलाकारों द्वारा भी यात्रा में अपनी प्रस्तुतियां दी गई.
यह भी पढ़ें : डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और डीएसपी के 227 पदों पर MPPSC ने निकाली भर्ती
वहीं विभिन्न झांकियां निकाली गई इसमें भगवान भोलेनाथ के स्वरूप श्री हनुमान जी के स्वरूप शामिल रहे यात्रा अपने आप में एक भव्य यात्रा दिखाई दे रही थी जिसमें चुनरी काफी लंबी चुनरी को श्रद्धालु अपने हाथों में थाम कर माता को अर्पण करने के लिए ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे इसमें चुनरी के साथ विधायक की पत्नी लक्ष्मी गिरी शामिल रहे तो वहीं सबसे पीछे विधायक राकेश गिरी सब का अभिवादन लेते हुए आगे बढ़ते नजर आए इस दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया इस यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए
यह भी पढ़ें : देखिए वीडियों | जल्लाद पति ने पत्नी को लटका दिया कुँए में
Article by : Vikas Roy