Khabarilal : व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं नापतोल संबंधित तथा घरेलू गैस सिलेंडर व्यवसायिक दुरुपयोग को रोकने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग नापतोल विभाग एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देश अनुसार गत दिवस बेरछा मंडी में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की गई जांच दल में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप शर्मा निरीक्षक नापतोल पीएस बारापात्रे खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपा टटवाड़े एवं कनिष्क आपूर्ति अधिकारी अजय सिंह खराडिया शामिल थे.
यह भी पढ़ें : डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और डीएसपी के 227 पदों पर MPPSC ने निकाली भर्ती
औचक निरिक्षण के दौरान लिए गए सैम्पल
संयुक्त जांच दल द्वारा बेरछा स्थित नवीन रेस्टोरेंट नाकोड़ा रेस्टोरेंट मां प्रभावे श्री होटल देवनारायण होटल मधुरम स्वीट्स एवं नमकीन गोपाल ट्रेडर्स भारत जनरल किराना स्टोर्स बाबू महेश किराना स्टोर्स मुकेश जैन स्टोर्स आदि प्रतिष्ठानों का औचक निरिक्षण किया गया जिसमें खाद्य औषधि प्रशासन द्वारा उक्त किराना जनरल स्टोर से नीलकंठ हल्दी पाउडर आदि पोयारा
यह भी पढ़ें : MP Weather : सावधान ! पूरे प्रदेश में वज्रपात की मौसम विभाग ने जताई संभावना जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट
9 घरेलू गैस सिलेंडर किए गए जप्त
श्योर देसी घी रजत रेस्टोरेंट पीनट आदित्य 1 मार्ग हल्दी मनमौजी चाय AAA प्रीमियम रावा पाण्डव रावा एवं मेदा अशोक घी आदि के सैंपल लिए गए एवं प्रकरण बनाया गया नापतोल विभाग द्वारा नाकोड़ा रेस्टोरेंट एवं मुकेश जैन स्टोर से इलेक्ट्रॉनिक कांटा सत्यापित नहीं होने से जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा नवीन रेस्टोरेंट से दो नाकोड़ा रेस्टोरेंट से दो मां प्रभावे श्री होटल से एक देवनारायण होटल से दो मधुरम स्वीट्स एवं नमकीन से दो गैस सिलेंडर इसी प्रकार कुल 9 घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक रूप में प्रयोग करते हुए पाए जाने से जप्त कर प्रकरण बनाया गया.
यह भी पढ़ें : शिवराज कैबिनेट में उमरिया में दो शासकीय महाविद्यालय सहित “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना” की हुई स्वीकृति
रिपोर्ट// ब्रजकुमार राठौर