25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

सड़क किनारे तालाब नुमा गड्ढे में डूबी कार महिला और बच्चों सहित कुल 6 लोग थे सवार

कार में महिला और बच्चों सहित कुल 6 लोग सवार थे विदिशा के ग्यारसपुर तहसील के हैदरगढ़ थाने का मामला डाबरी में डूबी कार से ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति स्वयं निकले बाहर -बाकी लोगों को निकालने के लिए  ग्रामीणों ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

  • कार में महिला और बच्चों सहित कुल 6 लोग सवार थे
  • विदिशा के ग्यारसपुर तहसील के हैदरगढ़ थाने का मामला
  • डाबरी में डूबी कार से ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति स्वयं निकले बाहर
  • -बाकी लोगों को निकालने के लिए  ग्रामीणों के द्वारा  प्रयास किया जा रहा है

विदिशा जिले के ग्यारसपुर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा. हो गया..ग्यारसपुर तहसील के  ..हैदरगढ़.. थाना ..अंतर्गत अमरपुर से .चक . तक रोड के किनारे सड़क निर्माण हेतु खंती खोदी गई थी उसका मुरमा निकाल सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया गया था  बरसात होने के कारण सड़क के डाबरी में लगभग 15 फीट तक पानी भर गया था जिसमें कार डूब  गई.

यह भी पढ़ें : हाकफोर्स पर मलाजखंड दलम के नक्सलियों ने की फायरिंग

कार में बच्चों और महिलाओं  सहित कुल  6 लोग सवार थे जिनमें से दो।  लोग बाहर आ चुके हैं बाकी   स्थानीय।  ग्रामीण लोगों की सहायता से लापता लोगों की जांच की जा रही है परंतु अभी तक पानी में डूबी कार का भी पता नहीं चला है जानकारी मिलने तक स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी बताया जाता है कि कर हैदरगढ़ निवासी शहजाद खान की थी जिसमें शहजाद खान उनका ड्राइवर सहित कुल 6 लोग सवार थे जिनमें से दो लोग बाहर आ चुके हैं और बाकी लोगों को गोताखोरों की    सहायता   से ढूंढा जा रहा है जानकारी मिलने तक लापता लोगों की अभी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें : अस्पताल से गुमी नवजात की दस्तयाबी के बाद टीआई कि पत्नी ने पेश की मानवता की मिशाल

error: NWSERVICES Content is protected !!