25.1 bhopal
Subscribe
होम देश विदेश स्टेट न्यूज राजनीति ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

ट्रक ने बस को पीछे से मारी ठोकर बीचोबीच फस गई कार

ट्राले ने आगे चल रही यात्रियों से भरी बस को पीछे से मारी टक्कर, ट्राले और बस के बीच में दबी कार , एक बाइक सवार भी आया चपेट में , हादसें में 10 से अधिक घायल,1 की मौत आगरा ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

  • ट्राले ने आगे चल रही यात्रियों से भरी बस को पीछे से मारी टक्कर,
  • ट्राले और बस के बीच में दबी कार ,
  • एक बाइक सवार भी आया चपेट में ,
  • हादसें में 10 से अधिक घायल,1 की मौत

आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर धार जिले के गणपति घाट पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे । आज गणपति घाट पर फिर एक दर्दनाक हादसा हो गया । ट्राले के ब्रेक फेल होने के बाद ट्राले ने आगे चल रही यात्रियों से भरी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही बस आगे चल रहे दूसरे ट्राले में पीछे से टक्कर मार दी ।


हादसे के बाद बस का चालक अपने ही वाहन में फंस गया । वहीं बस एवं ट्राले के बीच में एक कार भी पूरी तरह दब गई । घटना धामनोद थाना क्षेत्र की है।वही पुलिस भी मौके पर पहुंची है ।

यह भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड एक्टिव कराने के नाम पर हुई धोखाधड़ी 2 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

इंदौर की ओर मुंबई की ओर जा रहा ट्राला नंबर एच.आर.65 ए 7564 के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर आगे चल रही बस नंबर एम.पी.09 एफ ए 8168 को ट्राले ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस आगे चल रही दूसरे ट्राले में पीछे से जा घुसी। वहीं ट्राले एवं बस के बीच में एक कार एम.पी. 12 सीए 1780 भी ट्राले के नीचे पूरी तरह से दब गई । वहीं हादसें में एक बाइक सवार भी चपेट में आया । बाइक पर पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे जिन्हें भी चोट आई है । इस हादसे में 10 से अधिक घायल हुए।

यह भी पढ़ें : बिगड़ैल बाघ को कुछ ही घण्टो में सुन्दरगज, अष्टम और लक्ष्मण ने कर दिया प्रबंधन के हवाले

सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। मौके पर धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार एवं काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान अपनी टीम के साथ पहुंचे।

Leave a Comment