सड़क हादसे की खबर उमरिया जिला मुख्यालय से आ रही है जहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर लालपुर के पास शहडोल से कटनी की ओर जा रही शुक्ला ट्रावेल्स के बस चालक ने लापरवाही और तेज बस चलाकर बाइक सवार युवक को अपनी अपनी चपेट में ले लिया।
गनीमत यह रही कि युवक बस से टकराने के बाद दूर जा गिरा लेकिन बाइक बस के टायर की चपेट में आ गई।
मौके पर मौजूद आम लोग बस चालक की इस लापरवाही से आक्रोशित हो गए और बस को छतिग्रस्त कर दिया हालांकि घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवक को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय उमरिया ले जाया गया है। जहां युवक का प्राथमिक ईलाज चल रहा है। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुँच चुकी है।
यह भी पढ़ें : इन 37 लोगो पर हुई FIR दर्ज पुलिस सहित अन्य ये 22 लोग हुए घायल देखिए सूची
दूसरी घटना
मानपुर से गोवर्दे पहुंच मार्ग के पुन्नहाई तलैया के पास मेन रोड पर एक सफेद कलर की अपाचे मोटर साइकल एक्सीडेंटल रूप में पड़ी हुई है वहीं साथ में दो गंभीर रूप व्यक्ति खून से लथपथ पड़े हुए हैं घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और 108 की मदद से दोनो गंभीर घायल युवकों को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टरों की टीम ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया तो दूसरे को प्राथमिक ईलाज उपरांत जिला चिकित्सालय उमरिया रेफर कर दिया गया मिली।
जानकारी अनुसार मृतक का नाम इंद्रपाल पिता सतिलाल केवट उम्र 17 वर्ष तो घायल का नाम केशप्रकाश पिता किशोरी केवट जो नगर परिषद मानपुर अंतर्गत ग्राम खिचकिड़ी के बताए जा रहे हैं,कयास लगाए जा रहे है कि लोगों का मानना है की हो सकता है रास्ते में बैठे मवेशियों के कारण आधी रात तेज रफ्तार में चल रही बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई है।