खनिज एवम पुलिस दल द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 11.10.2023 को तड़के उजान में खनिज रेत के अवैध परिवहन में 04 ट्रेक्टर ट्राली जप्त किए।
सुबह तड़के की गई संयुक्त कार्यवाही में चार वाहन ट्रेक्टर जो उजान के पटपरिया नाला से रेत भरकर आ रहे थे को योजना बनाकर पकड़ा गया है। चार वाहनों में वाहन स्वामी अभिषेक शुक्ला , अनुपम शुक्ला, रोहित महोबिया और इंद्रपाल केवट के ट्रेक्टर ट्राली शामिल हैं।
जिले में रेत एवम अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में खनिज एवम पुलिस की टीम का सामंजस्य स्थापित लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 07.10.2023 को भी जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खेरवा खुर्द में भी संयुक्त कार्यवाही में 03 ट्रेक्टर ट्राली रेत के अवैध उत्खनन परिवहन में जप्त किए गए हैं। ग्राम ताला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भी दिनांक 09.10.2023 को रेत के अवैध उत्खनन में 01 ट्रेक्टर ट्राली को खनिज विभाग द्वारा जप्त किया गया है।
जांच टीम _ दिवाकर चतुर्वेदी सहायक खनिज अधिकारी , राजेश चंद्र मिश्रा नगर निरीक्षक कोतवाली , सहा उप निरी प्रभाकर सिंह, नर्बद सिंह आर्मो प्रभारी खनिज निरीक्षक, प्रधान आरक्षक ओमकार सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुनार गुरुदे प्रधान आरक्षक महावीर सिंह आरक्षक रवि दीवान सैनिक जीवन लाल , सैनिक बी के सिंह , विनोद रोतेल