25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

MP के इस जिलें में 3-4 वर्षो में आ चुके है 37 भूकंप के झटके वैज्ञानिकों ने बताई यह बड़ी बजह

Highlights राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ली प्रेस वार्ता बार बार भूकंप के आने की बताई वजह कई दिनों से लगातार महसूस किए जा रहे हैं भूकंप के झटके तीन साल में 37 बार आया भूकंप सिवनी जिले में पिछले ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Highlights

  • राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ली प्रेस वार्ता
  • बार बार भूकंप के आने की बताई वजह
  • कई दिनों से लगातार महसूस किए जा रहे हैं भूकंप के झटके
  • तीन साल में 37 बार आया भूकंप

सिवनी जिले में पिछले 3 सालों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं…जिसको लेकर आज राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के दल के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया… जहां वैज्ञानिकों के द्वारा बार-बार भूकंप के झटके आने की वजह बताई गई।

सिवनी में मौजूद हैं हजारों वर्ष पुरानी दरारें

डॉक्टर संजय कुमार प्रजापति, वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया सिवनी क्षेत्र के ईस्ट और वेस्ट में हजारों वर्ष पुरानी दरारें हैं। बरसात के दिनों में जब जल स्तर बढ़ जाता है तो इन दरारों के माध्यम से वर्षा का जल धरती में नीचे जाता है जिसे हाइड्रो फैक्टर कहते हैं। वर्षा का जल नीचे जाने के बाद बरसात के सीजन के बाद री एडजस्टमेंट होता है। जिसे क्रिस्टल री एडजस्टमेंट प्रक्रिया कहते हैं। जब यह प्रक्रिया होती है तो तनाव ऊर्जा के माध्यम से रिलीज होता है। जिसके फल स्वरुप छोटे-छोटे भूकंप की घटनाएं सिवनी जिले में देखने को मिलती हैं। पिछले तीन-चार वर्षो में सिवनी जिले में 37 भूकंप की घटनाएं दर्ज हुई है। जिसकी तीव्रता 2 से 3 के बीच में है। इस तीव्रता की भूकंप को हल्का-फुल्का पब्लिक जान पाती है।

सर्तक रहने की गई अपील

बता दें कि सिवनी शहर में पिछले 3 सालों में 37 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.. हालांकि भूकंप की इतनी तीव्रता महसूस दर्ज नहीं की गई है जिससे नुकसान हो… वही वैज्ञानिकों के द्वारा बताया गया कि सिवनी शहर और आसपास के इलाकों में आगे भी इस तरह के झटके आते रहेंगे… साथी वैज्ञानिक लोगों से अपील कि जिनके मकान कच्चे हैं वह सतर्क रहें…पक्के मकानों में नुकसान की संभावना नहीं है।

error: NWSERVICES Content is protected !!