फूड पॉयजनिंग की शिकार हुई छात्राओं का हाल चाल जानने औचक निरीक्षण में पहुँचे कैबिनेट मंत्री विजय शाह,अव्यवस्था देख जाहिर की नाराजगी - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

फूड पॉयजनिंग की शिकार हुई छात्राओं का हाल चाल जानने औचक निरीक्षण में पहुँचे कैबिनेट मंत्री विजय शाह,अव्यवस्था देख जाहिर की नाराजगी

खंडवा : खंडवा के उत्कृष्ट विद्यालय में बालिका छात्रावास की छात्राओं को फूड पॉयजनिंग के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि कुछ ही घंटे बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। मामले की जानकारी लगते ही वन मंत्री ...

Photo of author

Priyanka

Priyanka

Published on:

खंडवा : खंडवा के उत्कृष्ट विद्यालय में बालिका छात्रावास की छात्राओं को फूड पॉयजनिंग के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि कुछ ही घंटे बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। मामले की जानकारी लगते ही वन मंत्री विजय शाह छात्राओं का हाल जानने के लिए छात्रावास पहुंच गए। मौके पर वन मंत्री ने देखा की 50 सीटर छात्रावास में 83 छात्राओं का एडमिशन हुआ है, इस वजह से यहां एक बेड पर दो छात्राओं को एडजस्ट करना पड़ रहा है। छात्राओं को छात्रावास में मिलने वाली सामग्री में भी कोताही पाए जाने पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की।

भारी अव्यवस्था देखकर कलेक्टर को मौके पर बुलाया। साथ ही राजधानी में बैठे जिम्मेदार  अधिकारियों से भी फोन पर चर्चा कर सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव दिया कि भोजन की गुणवत्ता ठीक रहे, इसके लिए समय-समय पर यहां जनप्रतिनिधि और अफसर आएं  और छात्राओं के साथ भोजन करें

 

RNVLive

Priyanka

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।

error: NWSERVICES Content is protected !!