25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

लोकायुक्त कार्यवाही : 5000 के रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार

लोकायुक्त संगठन रीवा की टीम ने सतना जिले की रामपुर बाघेलान तहसील क्षेत्र के पटवारी को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। रीवा स्थित अपने घर पर पकड़े गए पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

लोकायुक्त संगठन रीवा की टीम ने सतना जिले की रामपुर बाघेलान तहसील क्षेत्र के पटवारी को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। रीवा स्थित अपने घर पर पकड़े गए पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सतना जिले की रामपुर बाघेलान तहसील अंतर्गत पटवारी हलका नंबर 17 डेगरहट के पटवारी संतोष कुमार सतनामी को लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार की सुबह उसके हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पीके स्कूल के पीछे स्थित निवास एचआईजी 671 में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

उसके कब्जे से रिश्वत के तौर पर लिए गए 5 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में गई 12 सदस्यीय टीम ने की। बताया गया कि पटवारी संतोष कुमार सतनामी ने अजय कुमार साहू पिता होरी लाल साहू (28) निवासी ग्राम उमरिहा पोस्ट चोरमारी तहसील रामपुर बाघेलान को उसके नाम दर्ज जमीन कामता साहू के नाम दर्ज करने की धमकी दी थी। अजय को धमका कर पटवारी ने भयभीत किया और जमीन के दस्तावेजों में उसका नाम रखने के एवज में 15 हजार रुपयों की मांग की।

अजय ने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा के एसपी गोपाल धाकड़ से की थी। शिकायत की तस्दीक के दौरान अजय साहू ने पटवारी से लेनदेन की तारीख तय की और पटवारी से किश्तों में पैसा लेने का आग्रह किया। पटवारी ने उसे रुपए लेकर शुक्रवार की सुबह रीवा में पीके स्कूल के पीछे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित अपने निवास एचआईजी 671 में बुलाया। पहली किश्त के 5 हजार रुपए देने अजय शुक्रवार की सुबह पटवारी संतोष कुमार सतनामी के पास पहुंचा। जैसे ही पटवारी ने रकम ली, लोकायुक्त टीम ने दबिश दे कर उसे दबोच लिया।

error: NWSERVICES Content is protected !!