25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

8 फीट लंबे व 50 किलो वजनी अजगर का हुआ रेस्क्यू

8 फीट लंबे व 50 किलो वजनी अजगर खरगोन जिले के झिरन्या के ग्राम हेलापडावा में वेदा नदी किनारे देखा गया । सर्पमित्र अंकुश अवस्थी ने इसका रेस्क्यू कर वनक्षेत्र नीलीखाली के संरक्षित जंगल में छोड़ा। वनकर्मी कीर्तिबाला अवस्थी ने ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

8 फीट लंबे व 50 किलो वजनी अजगर खरगोन जिले के झिरन्या के ग्राम हेलापडावा में वेदा नदी किनारे देखा गया । सर्पमित्र अंकुश अवस्थी ने इसका रेस्क्यू कर वनक्षेत्र नीलीखाली के संरक्षित जंगल में छोड़ा। वनकर्मी कीर्तिबाला अवस्थी ने अजगर होने की सूचना दी थी। टीम के साथ रेस्क्यू में गोलू मनशुई ने भी सहयोग किया।

चिरिया वनक्षेत्रधिकारी संजय चौहान ने बताया वनक्षेत्र में नदी किनारे नमी वाले स्थान पर अजगर पाए जाते है। सर्पमित्र ने बताया अब तक 4 हजार सांप व 4 अजगर का रेस्क्यू किया है। उन्होंने कहा सर्प किसान मित्र व पर्यावरण हितैषी होते है। वे फसल को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों का खाते है। उनका संरक्षण जरूरी है।

error: NWSERVICES Content is protected !!