Shorts Videos WebStories search

सावित्री सिंह ने कर दिया इतने मतों से जीत का दावा तो तिलकराज ने छेड़ दिया अलग राग

Content Writer

whatsapp

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उमरिया जिले की मानपुर और बांधवगढ़ दोनों विधानसभा क्षेत्रो के कांग्रेस उम्मीदवारो ने आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह की अगुवाई में नामांकन दाखिल कर दिया।

कांग्रेस कार्यालय से निकला जनकरवां कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचते-पहुचते जनसैलाब में ताब्दील हो गया। नामांकन दाखिल करने के बाद बांधवगढ़ और मानपुर विधानसभा के दोनों उम्मीदवार उत्साह से लबरेज नजर आए और बारी बारी से मीडिया से बात करते हुए दोनों उम्मीदवारों ने जीत का दावा ठोक दिया है।

20 से 30 हजार के अंतर से होगी जीत

बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार सावित्री सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीते साल भर से होने वाले सभी जन आंदोलन में मैं शामिल हुई हूं और आमजन के साथ कदम से कदम मिलाकर में खड़ी हुई हूं. बांधवगढ़ की जनता बदलाव के मूड में है और कांग्रेस को अपार जन समर्थन मिल रहा है।
वही जब अन्य दावेदारों के द्वारा कांग्रेस को छोड़ने की बात पर जब मीडिया ने सवाल पूछा तो कांग्रेस की उम्मीदवार ने कहा कि यह तमाम अफवाह भाजपा के लोगों के द्वारा फैलाई जा रही है कोई कहीं नहीं गया है और सब मिलकर के चुनाव लड़ेंगे। वही सावित्री सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एक बड़े अंतराल से वह चुनाव जीतेगी लगभग 20000 से 30000 का यह अंतर होगा जिससे उन्हें जीत मिलेगी।

वहीं दूसरी बार मानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से उम्मीदवार बनाए गए तिलक राज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा 2018 में उनकी दावेदारी निरस्त किए जाने के बाद भी उन्होंने कांग्रेस से अपनी आस्था नहीं कोई थी यही कारण है कि पार्टी ने दोबारा उम्मीदवार बनाया है और इस बार किसी राष्ट्रीय दल के द्वारा मानपुर विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार को अहमियत दी गई है। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि मतदाताओं का पूरा आशीर्वाद मुझे मिलेगा।

जीत हार के दावे कर रहे उम्मीदवार धरातल पर कितना असर दिखा पाएँगे आना वाला वक्त ही बता पाएगा।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News उमरिया मानपुर
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!