Shorts Videos WebStories search

रेत और गिट्टी के अवैध उत्खनन परिवहन पर कार्यवाही में 02 वाहन जप्त

Content Writer

whatsapp

खनिज वन एवम पुलिस दल द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 18.10.2023 को झाला स्थित उमरार नदी में खनिज रेत के अवैध उत्खनन में 01 ट्रेक्टर MP 54 A 4097 मय ट्राली के जप्त किया गया । इसी क्रम में दिनांक 26.10.2023 को मानपुर स्थित रक्सा में सुबह की गई खनिज विभाग की कार्यवाही में 01 ट्रेक्टर MP 54 A 1774 मय ट्राली के खनिज गिट्टी के अवैध परिवहन में जप्त किया गया है ।

वाहनों के स्वामी क्रमशः कमलेंद्र प्रताप सिंह निवासी बांका चंदिया और मूलचंद पटेल निवासी कठार हैं। जिले में रेत एवम अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन पर श्रीमान कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में खनिज, वन, राजस्व एवम पुलिस की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

जांच टीम : दिवाकर चतुर्वेदी सहायक खनिज अधिकारी , धीरेंद्र शुक्ला वनरक्षक BTR धमोखर, विजय बघेल पुलिस आरक्षक, सैनिक जीवनलाल, सैनिक सरमन लाल केवट, सैनिक बी के सिंह, पुलिस चंदिया का बल

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।