25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

लगभग तीन करोड़ रुपए की अवैध शराब पर हुई कार्यवाही

आगामी विधानसभा निर्वाचन,2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर , जिला – सागर दीपक आर्य एवं सहायक आयुक्त आबकारी , जिला – सागर दीपक अवस्थी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कल दिनांक मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेकपोस्ट पर सहायक ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

आगामी विधानसभा निर्वाचन,2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर , जिला – सागर दीपक आर्य एवं सहायक आयुक्त आबकारी , जिला – सागर दीपक अवस्थी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कल दिनांक मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेकपोस्ट पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी , सागर राघवेन्द्र बुंदेला जिला उड़नदस्ता प्रभारी मंजूषा सोनी , वृत्त प्रभारी, बीना शैलेन्द्र मार्को ; वृत्त प्रभारी , खुरई सियाराम चौधरी के द्वारा वाहनों की नियमित चेकिंग के दौरान वाहन ट्रक क्रमांक HR 38 Z 3908 , मॉडल आयशर द्वारा 641 पेटी में 08 विदेशी ब्रांड की विदेशी मदिरा स्पिरिट ( BIO Brand ) का परिवहन होना पाया गया ।

लगभग तीन करोड़ रुपए की अवैध शराब पर हुई कार्यवाही

वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज संदेहास्पद होने से विधिवत उड़नदस्ता टीम , निर्वाचन सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी पीटर तिर्की , नायब तहसीलदार रमेश कोष्ठी , एवं प्रेमजीत सिंह, आरक्षक द्वारा ट्रक में परिवहित मदिरा का परीक्षण कराया जाकर प्रकरण आबकारी विभाग द्वारा विवेचना में लिया गया । जप्त मदिरा की मात्रा 3325.2 BL है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3.85 करोड़ है । प्रकरण की कार्यवाही की गई।

टीकमगढ़ / विकास राय

error: NWSERVICES Content is protected !!