आगामी विधानसभा निर्वाचन,2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर , जिला – सागर दीपक आर्य एवं सहायक आयुक्त आबकारी , जिला – सागर दीपक अवस्थी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कल दिनांक मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेकपोस्ट पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी , सागर राघवेन्द्र बुंदेला जिला उड़नदस्ता प्रभारी मंजूषा सोनी , वृत्त प्रभारी, बीना शैलेन्द्र मार्को ; वृत्त प्रभारी , खुरई सियाराम चौधरी के द्वारा वाहनों की नियमित चेकिंग के दौरान वाहन ट्रक क्रमांक HR 38 Z 3908 , मॉडल आयशर द्वारा 641 पेटी में 08 विदेशी ब्रांड की विदेशी मदिरा स्पिरिट ( BIO Brand ) का परिवहन होना पाया गया ।
वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज संदेहास्पद होने से विधिवत उड़नदस्ता टीम , निर्वाचन सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी पीटर तिर्की , नायब तहसीलदार रमेश कोष्ठी , एवं प्रेमजीत सिंह, आरक्षक द्वारा ट्रक में परिवहित मदिरा का परीक्षण कराया जाकर प्रकरण आबकारी विभाग द्वारा विवेचना में लिया गया । जप्त मदिरा की मात्रा 3325.2 BL है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3.85 करोड़ है । प्रकरण की कार्यवाही की गई।
टीकमगढ़ / विकास राय