Shorts Videos WebStories search

टीई ज्ञानेंद्र सिंह की कार्यवाही से अवैध शराब माफियों के हौसले पस्त 275 लीटर महुआ शराब जब्त

Content Writer

whatsapp

मो. यूसुफ कुरैशी  (भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सिंगरौली  एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन तथा श्री के.के.पाण्डेय एस.डी.ओ.पी.देवसर के पर्यवेक्षण में पुलिस थाना सरई  व्दारा लगातार शराब माफियों एवं अवैध गांजा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही

टीई ज्ञानेंद्र सिंह की कार्यवाही से अवैध शराब माफियों के हौसले पस्त 275 लीटर महुआ शराब जब्त

थाना का नाम –  थाना सरई जिला सिंगरौली

अपराध क्रमांक –1304,1305/2023 धारा 34(2) आवकारी एक्ट

घटना विवरण दिनाँक–   दिनांक 30/10/2023 को थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह से मुखबिर की सूचना मिली कि सरई पेट्रोल के पंप के पीछे भारी मात्रा मे अवैध शराब बिक्री करने के लिये बनाई जा रही है। सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे व रक्षित निरीक्षक एवं सूबेदार सिंगरौली के टीम के साथ थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह एवं थाना सरई के टीम व्दारा दबिश दी गई ।  जो ग्राम सरई के हीरामणि जायसवाल पिता रामचन्द्र जायसवाल उम्र 35 वर्ष एवं विजय जायसवाल पिता रामचंद्र जायसवाल उम्र 28 वर्ष व्दारा अपने-अपने घर के अंदर अवैध महुआ की कच्ची शराब बनाते पाये गये पुलिस को देख दोनो आरोपी पुलिस से विवाद करने की स्थिति मे हुये ,किंतु पुलिस की सक्रियता से दोनो आरोपियो के घर के अंदर तलासी ली गई जो आरोपी विजय जायसवाल अपने घर के अंदर फर्श मे 12 डिब्बा महुआ लहान गाढे पाया तथा इसी आरोपी के घर अंदर 75 लीटर अवैध महुआ की शराब पाई गई । आरोपी विजय जायसवाल का भाई हीरामणि जायसवाल घर के अंदर दो भठ्ठी लगाकर शराब तैयार करते पाया गया तथा घर के अंदर करीवन 10 डिब्बा महुआ लाहन पाया तथा अवैध महुआ शराब 60 लीटर पाया गया।  मौके मे पुलिस टीम व्दारा जमीन के अंदर गढे महुआ लहान के डिब्बो को कडी मेहनत के बाद निकाला गया दोनो आरोपियो के कब्जे से करीवन 275 लीटर महुआ की कच्ची शराब कीमती करीवन 50000 रु. की जब्त कर दोनो आरोपियो को धारा 34(2) आवकारी एक्ट अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया तथा इसी तरह पुलिस चौकी तिनगुडी के ग्राम कुकरांव एवं ओबरी मे अवैध शराब माफियाओ के ठिकानो मे दबिस दी गई जो आरोपी भुवनेश्वर उर्फ राजू पिता देवीदीन लोनी निवासी कुकरांव के घर से 40 लीटर हाथ भठ्ठी की अवैध शराब कीमती 8000 रु. को जब्त कर कार्यवाही की गई ।   इसी तरह की ताबडतोड कार्यवाही तस्करों के खिलाफ जारी रहेंगी ।   

टीई ज्ञानेंद्र सिंह की कार्यवाही से अवैध शराब माफियों के हौसले पस्त 275 लीटर महुआ शराब जब्त

सराहनीय भूमिका –निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह , उनि बी.एल. बंसल,सउनि एएल अहिरवार , सउनि उपेन्द्र सिंह , सउनि कमलेश, सउनि विश्वनाथ रावत, प्र.आर. हरिभजन सिंह, प्र.आर. कुंजबिहारी सिंह, आर.रविशंकर ,आर. बबलू यादव,आर.सदन कुमार,शिवभान सिंह, राहुल यादव, आर. डी.एस.डाबर,रिंकू धाकड,म.आर. अनवती टेकाम,किरण मवासे महत्वपूर्ण भूमिका रही।

टीई ज्ञानेंद्र सिंह की कार्यवाही से अवैध शराब माफियों के हौसले पस्त 275 लीटर महुआ शराब जब्त

सिंगरौली / धर्मेन्द्र साहू 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।