25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

दावा : पतंजलि शेम्पू से नहाने से गई दो बच्चों सहित सास-बहू की आखों की रोशनी

एक ही परिवार के चार लोगों ने रविवार को नहाते समय एक शेम्पू डाली जिसके बाद उन्हें आँखों से दिखना बंद हो गया। आखो में तकलीफ एव दिखाई न देने के बाद परिजन उनको समुदाय स्वास्थ्य केंद रहली ले आये ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

एक ही परिवार के चार लोगों ने रविवार को नहाते समय एक शेम्पू डाली जिसके बाद उन्हें आँखों से दिखना बंद हो गया। आखो में तकलीफ एव दिखाई न देने के बाद परिजन उनको समुदाय स्वास्थ्य केंद रहली ले आये जहाँ डॉक्टर गजेंद्र प्रताप ने उपचार कर उन्हे बुंदेलखंड मेडिकल कालेज मे रैफर कर दिया।

जानकारी अनुसार सागर जिले के कासल पिपरिया निवासी नत्थी बाई लोधी(70),बती लोधी(50),प्रताप सिंह लोधी(07),उमा लोधी(09) ने रविवार को पतंजलि की केश क्रांति शेम्पू से नहाया जिसके बाद चारों की आखों में जलन हुई सोमवार तक उन्हें लगा की ऐसे ही आंखे ठीक हो जाएगी।

लेकिन जब आखो से दिखना बंद हुआ तो मंगलवार को रहली अस्पताल आये। डॉक्टर गजेन्द्र प्रताप ने बताया कि ग्राम कासल पिपरिया से एक परिवार के 4 लोग आय थे जिनमें 2 महिलाएं एव 2 बच्चे थे उन्होंने बताया कि कोई शेम्पू लगाने से उन्हें स्प्ष्ट रूप से दिखाई नही दे रहा था आँखों मे जलन हो रही थी। उनका उपचार कर उन्हें बीएमसी रैफर किया है। कई बार लोकल शेम्पू में केमिकल की मात्रा ज्यादा कम होने से हो सकता है ऐसी प्रॉब्लम हुई हो।

vote

error: NWSERVICES Content is protected !!