दीपावली के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के गौतमपुरा में परंपरा के नाम पर खेले जाने वाला कलँगी व तुर्रा दल के बीच हिंगोट युद्ध जमकर खेला गया करीब डेढ़ घंटे तक खेले गए इस आयोजन में हजारों लोग इंदौर उज्जैन धार देवास सहित दूर-दूर से जनता इस युद्ध को देखने पहुंची क्योंकि भारतवर्ष में गौतमपुरा एक ऐसी जगह है जहां सिर्फ इस युद्ध को खेला जाता है आज खेले गए इस अनूठे युद्ध में करीब 30 से ज्यादा दर्शक घायल हुए वही आचार संहिता के चलते राजनीतिक मंच नहीं लगने से जहां दर्शको को युद्ध देखने के लिए काफी जगह मिली वहीं पुलिस प्रशासन ने नगरीय प्रशासन के साथ मिलकर 10 फीट ऊंची जाली लगाई जिस वजह से बाहर दर्शक दीर्घा में इस युद्ध को देखने वाले किसी भी दर्शक को चोट नहीं आई.
वही युद्ध मैदान में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा करीब 350 से अधिक पुलिस जवान को सुरक्षा व्यवस्था सोपि तो साथ ही पुलिस के हाल अधिकारी भी मौके पर डटे रहे इस युद्ध में खेलने वाले अधिकतर योद्धाओं को चोट पहुंची।वही युद्ध खेलने वाले योध्दा सजधजकर मैदान में पहुंचे थे।