आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांति पूर्ण तरीके से कराने को लेकर बरही पुलिस प्रशासन द्वारा नागालैंड के जवानों के समेत नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया है बता दें कि प्रशासन आगामी विधानसभा चुनाव को शांति भय मुक्त तथा निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है लोग भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें जिसको लेकर पुलिस नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने नगर के सभी वार्डो में फ्लैग मार्च निकालकर आम मतदाताओ को भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने कि बात कही।
गौरतलब है कि सैकड़ों से अधिक पुलिस के जवानों द्वारा बरही थाने से फ्लैग मार्च का शुभारंभ किया जो नगर के मुख्य चौराहा होते हुए पुरे नगर में भृमण करते हुए आम मतदाताओ को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया इस दौरान बरही थाना प्रभारी अरविंद चौबे नगर परिषद के कर्मचारियों समेत नागालैंड के जवानों कि उपस्थिति रही
इस सम्बंध में बरही थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन कि तैयारी पूरी हो चुकी है आम मतदाताओ को कहना चाहता हूं कि वो बिल्कुल भय मुक्त होकर मतदान करें मतदान अवश्य करें यह लोकतंत्र का महापर्व कहलाता है एक एक मतदाताओ का अधिकार है अपने अधिकार का जरूर उपयोग करें।
नीरज तिवारी