उमरिया जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम पड़खुड़ी में राजेन्द्रग्राम से वोट देने पहुंचे पुत्र को घर पर पिता का क्षत विक्षत शव मिला है।
शव की हालत देख प्राथमिक दृष्ट्या कयास लगाए जा रहे है कि उक्त ग्रामीण की मौत 5 से 6 दिनों पूर्व हुई होगी।बताया जाता है कि मृतक रामदास पिता स्व.कमला दास उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी पड़खुड़ी घर पर अकेला ही रहता था,उसकी पत्नी एवं पुत्र-पुत्री सभी अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम स्थित निजी मकान में रहते थे।
मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के एक दिन पूर्व से ही परिवार का संपर्क पिता से नही हो पा रहा था ना ही फ़ोन रिसीव नही हो रहा था।17 नवम्बर को जब पुत्र मतदान के लिए पड़खुड़ी पहुंचा,तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ है।
स्थानीय जनों की माने तो घटनास्थल मकान में मृतक की बाइक भी गायब है,जिस वजह से ये पूरा मामला सन्दिग्ध जान पड़ता है।घटना की जानकारी पर मौके पर इंदवार पुलिस पहुंची है,और शव कब्जे में लेकर मानपुर स्थित अस्पताल में पीएम आदि की कार्यवाही कर रही है।
मृतक दो भाई है,दोनो भाई पड़खुड़ी में ही अलग अलग रहते है,मृतक ठगरा हार में रहता था,और भाई गांव में रहता था,जिस वजह से घटना की जानकारी दूसरे भाई को समय पर नही लग सकी है।घटना स्थल पर पुलिस ने डॉग स्क्वाड की भी मदद ली है,देखना होगा इस पूरी घटना में मौत के कौन से कारण साफ हो पाते है।