Shorts Videos WebStories search

शहडोल में दुधमुंहे मासूम को 51 बार दागा गया सलाखों से हालात गंभीर

Editor

whatsapp

आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।जिले में आज भी झाडफ़ूंक और दगना कुप्रथा जारी है। अंधविश्वास के चलते इलाज के नाम पर मासूम बच्चों को गर्म सलाखों से दागने के दर्जनों मामले जिले में सामने आ चुके हैं।

जिनमे 10 से अधिक मासूम अंधविश्वास की भेंट चढ़ चुके है। ऐसा ही एक मामला जिले के जनपद पंचायत सोहगपुर क्षेत्र हरदी गांव से सामने आया है। जहां निमोनिया व सांस लेने में तकलीफ होने पर डेढ़ माह के बीमार मासूम दुधमुंहे बच्चे को 51 बार गर्म सलाखों से पेट, पीठ,चेहरे व हाथ पांव में दागा गया। इस वजह से बच्चे की हालत और गंभीर हो गई,हालात ज्यादा बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज शहडोल में बच्चे को भर्ती कराया गया जहाँ मासूम का उपचार जारी है।

यह पूरा मामला जिले के जनपद पंचायत सोहगपुर के ग्राम हरदी से सामने आया है,जहाँ डेढ़ माह के माशूम बच्चा प्रेमलाल को सांस लेने व पेट फूलने पर उसके बेरहम पिता प्रदीप बैगा ने 51 बार गर्म सलाखो से शरीर को हर एक अंग को दगवाया ,जिससे मासूम प्रेमलाल की हालत ज्यादा बिगड़ गई, जिसे आनन फानन में उपचार के लिए मेडिकल कालेज शहडोल में भर्ती कराया गया,जहाँ मासूम जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है।आपको बता दे कि मासूम को डेढ़ माह के अंदर उसके परिजनों ने अंधविश्वास के फेर में दूसरी बार गर्म सलाखो से दगवाया है।

वही इस मामले में मासूम प्रेम लाल के पिता प्रदीप का कहना है कि बच्चे की तबियत खराब होने पर घर के बड़े बुजुर्ग पुरानी सोच रखने वालो ने बच्चें को गर्म सलाखो से दगवाया था,जिससे बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया है।

Khabarilal

बता दें कि इस तरह से बच्चों को शरीर पर जलाने को ग्रामीण-आदिवासी अंचल इलाकों में डॉम कहा जाता है और यह एक अंधविश्वास है। जिसमें ग्रामीण मानते हैं कि यदि बच्चे को कोई बीमारी हो तो उसे डॉम लगा देने यानी गरम सलाखों या सुइयों से जलाने से बीमारी चली जाती है और ऐसे मामले शहडोल में पहले भी कई बार आ चुके है। गर्म सलाखों या सुइयों से जलाने के अंधविश्वास में कई बार बच्चों की जान आफत में आ चुकी है, लेकिन यह अंधविश्वास अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Article by अजय

Featured News शहडोल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!