विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर के पूरे मध्य प्रदेश में पैरामिलिट्री फोर्स, बीएसएफ,ITBP सहित कई कंपनियों के जवानों को मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए चुनाव आयोग के द्वारा लगाया गया था। मतदान समाप्ति के लगभग दो दिनों के बाद आज प्रदेश भर से जवानों की रवानगी भी हो चुकी है।
लेकिन मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र से एक बेहद ही नायाब तस्वीर देखने को मिली है। दरअसल अपनी एक अलग ही कार्यशैली के लिए मशहूर टीआई डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने आइटीबीपी के जवानों की रवानगी से पहले उनके लिए न केवल चाय पार्टी का आयोजन किया बल्कि सरई थानाक्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया।
दरअसल सेक्टर हेडक्वार्टर गंगटोक से 13 और 48 बटालियन के आईटीबीपी के जवान की ड्यूटी सराय थाना क्षेत्र में लगी हुई थी। असिस्टेंट कमांडेंट टीम लीडर महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही वह इस थाना क्षेत्र में ड्यूटी के लिए पहुंचे वैसे ही सरई थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह का उन्हें पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। थाना प्रभारी सरई के द्वारा हमारे सभी जवानों के लिए बहुत ही शानदार व्यवस्था की गई थी जिससे हमारे जवान मुस्तैदी के साथ में अपनी ड्यूटी कर पाए हैं। वही टीआई डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी देते बताया कि आईटीबीपी के जवानों के द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने में पूरा सहयोग प्राप्त हुआ है।
आपको बता दें कि सिंगरौली जिले में कर्तव्यों के निर्वहन के पश्चात आईटीबीपी के ये जवान राजस्थान के लिए रवाना हो गए है।
Article / Dharmendra Sahu