शिवपुरी के फिजिकल क्षेत्र के करौंदी सेमवेल पर सोमवार देर शाम एक युवक की कुछ युवकों ने बेरहमी से पीट दिया था। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया। खास बात यह है कि मारपीट करने वाले युवकों में दोनों युवक रोहित धाकड़ और सुरेन्द्र धाकड़ हैं। इनमे से एक युवक एमपी के पूर्व राज्यमंत्री और पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ के भतीजा हैं। फिजिकल थाना पुलिस ने मंत्री के दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घायल युवक की बहन सपना पत्नी प्रबल सिंह जाटव ने बताया कि उसके पास उसके भाई इंद्र प्रकाश जाटव (29) के दोस्तों का कॉल आया कि इंद्र प्रकाश अस्पताल में भर्ती है। वह अस्पताल पहुंची तो उसका भाई बेहोश था। सिर में 10 टांके आए हैं।
परिजन आनन-फानन में इंद्र प्रकाश को लेकर ग्वालियर रवाना हो गए। बहन सपना ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। भाई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। दोस्तों ने भी घटना का कारण नहीं बताया है। सिर्फ इतना बताया कि पोहरी के विधायक और मंत्री सुरेश राठखेड़ा के भतीजे रोहित पिता मस्तराम और सुरेंद्र धाकड़ सहित उनके कुछ साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना में आरोपियों ने इंद्र प्रकाश के सिर में सरिए से वार किया। इधर, मारपीट करने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं।
इस मामले की शिकायत घायल के भाई ने एसपी से की है। नरेंद्र ने बताया कि मेरे भाई इंद्र प्रकाश ने पोहरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाह का प्रचार प्रसार किया था। इसके साथ ही पोहरी विधानसभा के झिरी गांव में अपना मतदान भी किया। मेरे भाई पर कांग्रेस का प्रचार प्रसार न करने का दबाव बनाया जा रहा था और साथ में धमकी भी मिल रही थी। इसके बाद बीती रात भाई पर हमला बोल दिया गया।
फिजिकल पुलिस ने रोहित और सुरेन्द्र धाकड़ सहित अन्य लोगों पर मारपीट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। हालांकि पीड़ित युवक की हालत गंभीर बताई गई है।