25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लेखपाल रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

लोगों की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खरगोन जिले मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदस्थ लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। झिरन्या उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़ी में (CHO) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ है ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

लोगों की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खरगोन जिले मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदस्थ लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। झिरन्या उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़ी में (CHO) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ है आवेदक की पत्नी का देहांत हो जाने से वह दो माह अवकाश पर था जिसके कारण उसके दो माह के वेतन का भुगतान एवं अन्य देयस्वत्व को बीएमओ कार्यालय झिरनिया द्वारा रोक दिया गया था, रुकी हुई वेतन तथा अन्य भुगतान जो की लगभग 1,33,000/- था को निकालने के एवज़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिरनीया में पदस्थ लेखापाल आनंद कनेल के द्वारा 56,000 रुपये रिश्वत की माँग की जा रही थी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लेखपाल रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

यह शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई थी आवेदक द्वारा की गई उक्त शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाए जाने से आज दिनांक 22.11.2023 को ₹45,000 रिश्वत लेते हुए आरोपी को ट्रैप किया गया, आरोपी द्वारा उक्त रिश्वत राशि आवेदक को शक्ति मशीनिरी स्टोर्स में देने का कहा गया जिस पर उक्त राशि प्राइवेट व्यक्ति शिवराज यादव से जप्त की गई है। आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्र.नि.अधि. के तहत कार्यवाही जारी है ।

error: NWSERVICES Content is protected !!