Shorts Videos WebStories search

करंट बिछाकर हुआ बाघ का शिकार 11 गिरफ्तार

Editor

whatsapp

देश में सबसे ज्यादा बाघों के साथ टाइगर स्टेट कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक बार फिर टाईगर का शिकार करने का एक मामला सामने आया है। जैतपुर वन परिक्षेत्र के लफदा बीट में एक व्यस्क बाघ शिकार कर शिकार कर शिकारियों ने बाघ के नाखून व दांत व मूछ रखकर बाघ के अवशेष को जला दिया ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके , मामले की पड़ताल के दौरान वन विभाग के अधिकरियो ने बाघ के शिकार करने वाले 11 शिकारियों को गिरफ्तार किया है।

जैतपुर वन परिक्षेत्र के लफदा बीट अंतर्गत जंगली जानवरों के आतंक से किसान परेशानं होकर अपने खेत मे करेंट का जाल बिछा दिया था, जिससे एक बाघ की करेंट के जाल में फसने से मौत हो गई, जिस पर ग्रमीण किसान उक्त सभी मिलकर बाघ के बेशकीमती दांत,नाखून, व उसकी मूछ को निकाल कर रख लिया, बाघ के बाकी अवशेष को जला दिया ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके.

मामले की पड़ताल के दौरान वन विभाग के अधिकरियो ने बाघ के शिकार करने वाले 11 ग्रामीणों शिकारी कमला सिह , राम चंरण सिह, आनंद कुमार सिह ,विनोद सिह, बाल सिह , डीलन सिह ,राजू सिह ,सुशील सिह, राम दास सिह, रामखलेवन सिह, जितेंद सिह को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दे कि शहडोल संभाग के उमरिया जिले में साल 2022 में हुई बाघ गणना में बांधवगढ़ नेशनल पार्क ने अपना ताज कायम रखा, 1536 वर्ग किमी के जंगल में 124 से बढ़कर 165 बाघ मिले है, 41 नए बाघों के योगदान के चलते मध्यप्रदेश लगातार दूसरी बार टाईगर स्टेट बनने में सफल रहा. माना जा रहा है कि इसमे बांधवगढ़ का अहम योगदान है।

Khabarilal

बाघों की संख्या में हुए इजाफा से बाघ शहडोल रिहायसी इलाको में आ रहे है । जो कि शिकारियो की भेंट चढ़ रहे है। वन विभाग के कर्मचारियों यहां पर लगातार गश्त करते हैं उसके बाद भी टाइगर का शिकार किया गया है।इस क्षेत्र में टाइगर का शिकार होना प्रबंधन की विफलता को उजागर कर रहा है। देश में बाघों के संरक्षण के लिएसरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन टाइगर स्टेट कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में ही बाघों की मौत ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

वही इस पूरे मामले में दक्षिण वन मंडल डीएफओ श्रद्धा पेन्द्रे का कहना है कि जंगली सुअर के लिए कुछ लोग खेत मे करेंट का जाल बिछाया था , जिसमे एक बाघ के फसने से मौत हो गई थी, जिस पर उक्त लोगो ने बाघ के नाखून , दांत व मूछ को रख लिया था, मामले की जानकरी लगने पर उक्त सभी 11 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Article By : Ajay

Featured News शहडोल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!