विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य एवं सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी के नेतृत्व में लगातार मतदान से पहले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बृहद स्तर पर किया गया। परिणाम स्वरुप जिले के सुदूर मतदान केन्द्रों में भी 90% से ऊपर मतदान हुआ वहीं मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भतरा के मतदान केंद्र धूपखड़ा में शतप्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान के पश्चात ग्राम पंचायत भौतरा की ग्राम धूप खड़ा के मतदान केंद्र के मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए 24 दिसंबर की दोपहर धूपखड़ा महोत्सव का आयोजन किया।कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य एवं स्वीप की नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ ईला तिवारी भी पारंपरिक सैला नृत्य में कलाकारों के साथ जमकर थिरके।
मतदाताओं व्दारा किया गया अविस्मरणीय प्रयास : DM
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने शत प्रतिशत मतदान करने वाले धुप खडा ग्राम में आयोजित मतदाता आभार उत्सव धुप खडा महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले के 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने इतिहास रचा दिया है,। आपकी लोकतंत्र के प्रति आस्था एवं विश्वास तथा शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी मतदाताओं व्दारा किया गया प्रयास अविस्मरणीय है। एक एक मतदाता पर नजर रखना, गुजरात, पूणे तथा तेलंगाना प्रदेश से मतदाताओं को बुलाकर मतदान कराना आपके अथक प्रयासों का द्योतक है। आगे भी आप सब शासन प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करते रहें, प्रशासन आपकी समस्याओं के निराकरण तथा विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगा.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने आगे कहा कि शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसमें सफलता मिली, इस मुकाम तक पहुंचाने वाले मतदाताओं, मीडिया के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,आज यहाँ जिला प्रशासन के संकल्प की पूर्ति हुई है, उसकी सुखद अनुभूति आप सबको बांटने के लिए आया हूँ। जीवन में शिक्षा के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में शत प्रतिशत पाया जा सकता है, जो आपने शत प्रतिशत मतदान करके सिखा दिया है
स्थानीय मान्यताओ को दिया गया महत्त्व
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीणों की आस्था के प्रतीक बघेसुर बाबा की ग्राम के पण्डा बाबा व्दारा सम्पन्न करायी गयी, जिसमें कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, एस डीएम सहित सरपंच, ग्रामीणों ने भाग लिया, इसके बाद ग्रामीणों ने लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, इस अभियान को अमलीजामा पहनाने वाले ग्राम पंचायत सरपंच लाल बहादुर बैगा, उप सरपंच ज्योति केवट, बी एल ओ जितेंद्र मिश्रा, पंचायत सचिव चमन सिंह को मोमेन्टों भेंटकर कलेक्टर ने सम्मानित किया, जिले के आइकान जीशान ने आभार गीत एक असंभव धुप खडा ने कर दिखाया, सौ प्रतिशत मतदान कर दिखाया की प्रस्तुति दी। जिला प्रशासन ने धुप खडा महोत्सव में गाँव के प्रत्येक परिवार को धन्यवाद पत्र भेंटकर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
जीवनभर के लिए यादगार रहेगी यह सफलता : CEO जिला पंचायत
सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि धुप खडा वासियों का उत्साह लगातार बना रहा जिससे उन्हें यह सफलता मिली, उनके इस उपलब्धि ने उमरिया जिले का नाम देशभर में रोशन कर दिया है, इस सफलता में सहयोग करने वाले लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया, यह कार्यक्रम यहाँ के 708 मतदाताओं के आभार के लिए है, यह क्षण हमें जीवनभर के लिए यादगार बना दिया है, अब इस सफलता को आगे भी बनाये रखना है, जिले के अन्य मतदान केन्द्र भी अनुकरण करेंगे कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा एवं संजय पाण्डेय ने किया