मौसम केंद्र भोपाल ने मध्य प्रदेश में रविवार की दोपहर बाद से मौसम में परिवर्तन की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विश्व के प्रभाव से रविवार से लेकर अगले 4 दिनों तक एमपी में मौसम बिगड़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है। मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा जारी मौसम की पूर्वानुमान में मध्य प्रदेश के 10 दोनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट एवं 10 दिनों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश की खरगोन, बड़वानी,अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास जिलों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा गलत चमक वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई।
वही बुरहानपुर, खंडवा, मंदसौर, रतलाम, सीहोर और हरदा जिला में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ गलत चमक वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
वही राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच,छिंदवाड़ा और भोपाल में बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम केंद्र भोपाल ने संभावना जताई है कि अगले 24 घंटे में गलत चमक एवं वज्रपात के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।
वही गुना, अशोकनगर, श्योपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर,सिवनी, दमोह,सागर ,विदिशा और रायसेन जिलों में अगले 24 घंटे में गलत चमक एवं वज्रपात की संभावना जताई गई है।