तापमान में अचानक आये गिरावट के कारण नर्सरी से कक्षा 5 वीं तक के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में ठंड का प्रतिकूल असर नहीं पडे, छोटे बच्चों के ठंड से बचाव हेतु कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने उमरिया जिले में समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएस सी, आई सी एस ई अथवा माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्डों से सम्बद्ध ऐसे विद्यालय जहाँ कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं संचालित की जाती हैं, प्रातः 9 बजे के पूर्व संचालित नहीं करने के आदेश प्रसारित किये है, यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जायेगा।
उमरिया नर्सरी से लेकर पांचवी तक के विद्यालय प्रातः 9 बजे के पूर्व संचालित नहीं करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश
तापमान में अचानक आये गिरावट के कारण नर्सरी से कक्षा 5 वीं तक के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में ठंड का प्रतिकूल असर नहीं पडे, छोटे बच्चों के ठंड से बचाव हेतु कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने उमरिया जिले में समस्त ...