मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की जानकारी रात 3:00 बजे लग पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि आग रात 12:00 ही लग चुकी थी जो की तीन बजते बजते भीषण रूप धारण कर ली।जानकारी लगते ही नगर परिषद चंदिया का फायर ब्रिगेड के साथ-साथ पाली,नौरोजाबाद सहित उमरिया का फायरब्रिगेड घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपेरशन में जुटा गया था.
देखिए रेस्क्यू का वीडियो
सीएमओ नगर परिषद चंदिया किशन सिंह ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.
हालांकि जानकारी यह भी मिल रही है कि जब तक आग लगने की सूचना मिली और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हुआ तब तक दुकान का 75% सामान जलकर खाक हो चुका था।
घटना की असल वजह विवेचना के बाद ही सामने आ पाएगी लेकिन घटना स्थल पर मिली जानकारी के अनुसार लोगों का कहना यह है कि नाइट विजन कैमरे के सर्किट में आग लगने से यह घटना घटित हुई है।
घटना स्थल पर पुलिस सहित राजस्व अमला मौजूद है।
Updating…..