उमरिया : उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व पहुचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेडिया से बात करे हुए इस बात की आधिकारिक पुष्टि की हैं की 15 नवम्बर को शहडोल मे आयोजित राज्य स्तरीय आदिवासी गौरव दिवस कार्यक्रम मे देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुरमू की मौजूदगी मे पेसा अधिनियम को प्रदेश मे लागू करने की घोसणा की जाएगी।
पेसा 2023 का सबसे बड़ा ट्रंफ कार्ड :
बता दें मतलब 2003 मे भाजपा ने इसी 47 सीटों मे 37 सीटों पर जीत हासिल कर प्रदेश की सत्ता मे कब्जा किया था पर विधानसभा चुनाव 2018 मे आदिवासी सीटों के चुनावी इतिहास की बात करें तो 47 सीटों मे मात्र 16 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और यही बड़ी बजह बनी सत्ता से बेदखल होने की, जिस आदिवासी वोट बैंक ने सत्ता दिलाई थी उसी वोट बैंक ने सत्ता से बेदखल कर दिया था पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2023 मे एसी कोई गलती नही करना चाहते जिससे की आदिवासी वोट बैंक भाजपा से दूर जाए, पेसा अधिनियम इसी दिशा मे एक बड़ा ट्रंफ कार्ड साबित हो सकता हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव मे वोट प्रतिशत मे भाजपा कॉंग्रेस के आसपास ही थी यही कारण हैं की इस विधानसभा चुनाव मे भाजपा ने 51 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा हैं और यह लक्ष्य आदिवासी वोट बैंक के बिना पूरा कर पाना असंभव है।
क्या है पेसा अधिनियम : अनुसूचित क्षेत्र मे रहने वाले लोगो के लिए पेसा ग्राम सभाओ के माध्यम से स्वसासन सुनिश्चित करना एवं विकास योजनाओ की मंजूरी देने और सामाजिक क्षेत्रों नियंत्रित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अधिकार तो देता ही हैं साथ ही जल,जंगल जमीन पर मौजूद संसाधनो,स्थानीय बाज़ारों के प्रबंधन सहित कई अधिकार प्रदान करना करता हैं।