बाइक चोरी की विवेचना में जुटे पुलिसकर्मी की बाइक चुरा ले गए चोर - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

बाइक चोरी की विवेचना में जुटे पुलिसकर्मी की बाइक चुरा ले गए चोर

Sub Editor

whatsapp

खबरीलाल : दूसरों की सुरक्षा करने वाली मध्य शहडोल पुलिस इन दिनों खुद की ही सुरक्षा नही कर पा रही ठगों और चोरों के निशाने पर है । ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आई है । जंहा बाइक चोरी के मामले की विवेचना कर रहे पुलिसकंर्मी की बाइक को ही चोर चुरा ले गए , चोरी का शिकार हुआ पुलिसकर्मी अब अपनी रपट कहा और किसके पास लिखाए…

जिले में इन दिनों चोरों पुलिस का एक भी खौफ नही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस को भी नही छोड़ते ,ऐसा ही बाइक चोरी का एक दिलस्चप मामला जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहाँ बाईक चोरी के प्रकरण की जांच पड़ताल कर रहे एक प्रधान आरक्षक जीवन लाल के घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरों ने चोरी कर ली, दरअसल ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बड़का टोला के रहने वाले प्रभाकर पटेल पिता राम दास पटेल के घर के बाहर खड़ी लाला कलर की सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल गत 29 दिसम्बर को किसी अज्ञात चोर ने पार कर दी थी, जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा ब्यौहारी थाना मे दर्ज कराई गयी थी, उक्त मोटर सायकिल चोरी के मामले की जांच पड़ताल की जिम्मेदारी थाने मे पदस्थ प्रधान आरक्षक जीवन लाल के द्वारा की जा रही थी, इसी बीच अज्ञात चोरों द्वारा विवेचनाधिकारी के घर के बहार खड़ी उनके काले रंग बजाज पालशर बाईक पार कर दी, चोरी का शिकार हुआ पुलिसकर्मी अब अपनी रपट कहा और किसके पास लिखाए…

वही इस पूरे मामले में ब्यौहारी थाना प्रभारी एमएल रंगडाले का कहना है कि पुलिसकंर्मी की बाइक चोरी संबंधी कोई ऐसा मामला सामने नही आया है।

Article By : Ajay

Featured News
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!