MP News : केंद्रीय जेल से आज गणतंत्र दिवस पर सोलह बंदियों को जेल से आजादी मिली , अच्छे आचरण की वजह से इन बंदियों को सरकार से सजा माफी की, सभी बंदी चौदह साल से जेल की सलाखों में बंद थे और आजीवन कारावास की सजा से दंडित थे, गणतंत्र दिवस पर इन बंदियों को आज समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का एक और अवसर मिला ,इन रिहा बंदियों में एक ही परिवार के चार सगे भाई रिहा हुए हैं जो आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे,और एक बिजावर छतरपुर के निवासी हैं।
सतना केंद्रीय जेल में आज कुल सोलह बंदी रिहा हुए जिसमे सतना के पाच पन्ना के चार ,और छतरपुर के सात बंदी रिहा हुए। इन बंदियों में एक महिला बंदी भी शामिल है। सभी को आज रामचरित मानस देकर उन्हें घर भेजा गया और अपराध का प्रायश्चित करने और समाज की मुख्य धारा में जुड़ने का अवसर दिया गया।