Shorts Videos WebStories search

MP Weather Forecast : इन जिलों के लिए कोहरे और शीत लहर का जारी हुआ अलर्ट जानिए एमपी के टॉप 5 ठंडे शहर

Content Writer

MP Weather Forecast : इन जिलों के लिए कोहरे और शीत लहर का जारी हुआ अलर्ट जानिए एमपी के टॉप 5 ठंडे शहर
whatsapp

मध्य प्रदेश में ठंड रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा है। वही सिवनी में शीत लहर का प्रभाव बड़ा दिखा साथ ही खंडवा खरगोन और दतिया में दिन में भी शीत लहर चलती रही।

मौसम केंद्र भोपाल ने अगले 24 घंटे के लिए पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें बताया है कि खंडवा, खरगोन,मऊगंज,छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, भिंड, और मुरैना जिला में दिनभर शीत लहर चलने की संभावना है। वही सिवनी, छतरपुर, निवाड़ी, दतिया और भिंड भी शीत लहर की चपेट में रहेंगे।

बात अगर कोहरे की करें तो मध्यम से घना कोहरा जिसकी विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक बताई जा रही है ग्वालियर जिले में अगले 24 घंटे में होगा, वही माध्यम से घना कोहरा दतिया,भिंड, मुरैना, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में भी अगले 24 घंटे में देखा जा सकता है। इसके साथ ही मऊगंज, पन्ना, टीकमगढ़, शिवपुरी और शिवपुर भी कोहरे की चपेट में रहेंगे।

बीते 24 घंटो में ये रहे टॉप 5 ठन्डे शहर 

कल्याणपुर (शहडोल)- 3.2
बिजावर (छतरपुर)- 3.3
गिरवर (शाजापुर) 3.4
आवरी (अशोक नगर ) 3.6
पिपरसमा (शिवपुरी),पचमढ़ी (नर्मदापुरम) – 3.8

अगले 24 घंटे में कुल मिलाकर ठंडी हवाएं सर्दी बढ़ा सकती हैं ठंड सहनीय तो होगी लेकिन कमजोर लोगों के लिए और हल्के स्वास्थ्य की चिंता भी शिशु, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों वाले लोगों को बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने सुझाव देते हुए कहा है कि

  • अधिक समय तक ठंड के संपर्क में ना रहे।
  • ढीली हल्के वजन और कई सात वाले गर्म ऊनी कपड़े पहने।
  • सिर गर्दन और हाथों को अच्छी तरीके से ढक कर रखें
  • गर्म पानी का सेवन करें

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

MP Weather Forecast
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।