देशी तमंचा (कट्टा) रखकर जुआ खेल रहा युवक पकडाया, पुलिस हिरासत कालर खड़ी कर रौब झाड़ता रहा आरोपी... - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

देशी तमंचा (कट्टा) रखकर जुआ खेल रहा युवक पकडाया, पुलिस हिरासत कालर खड़ी कर रौब झाड़ता रहा आरोपी…

खबरीलाल Desk

देशी तमंचा (कट्टा) रखकर जुआ खेल रहा युवक पकडाया, पुलिस हिरासत कालर खड़ी कर रौब झाड़ता रहा आरोपी
whatsapp

जुआ खेलने के दैरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था कट्टा जुआरी

तमन्चेबाज जुआरी कॉलर खड़ी कर पुलिस को दिखा रहा था रौब पहुँचा सलाखों के पीछे

अपराधियो को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नही है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि खुलेआम हथियार तमंचा लेकर जुआ खेल रहे है। जुआ खेलने के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे ,ऐसे बेखौफ तमन्चेबाज जुआरी के जुए के फड में बुढार पुलिस ने दबिश देकर 10 जुआरियों को हिरासत मे लेकर बड़ी कार्यवाही की है। इस जुए के फड में देशी तमंचा ( कट्टा ) लेकर जुआ खेल रहे युवक को पुलिस ने पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की है।

बुढार थाना क्षेत्र के हाथोडोल में चल रहे जुए के फड में बुढार पुलिस ने दबिश देकर 10 से अधिक जुआरियों को पकड कर दो बाइक व कुछ नगदी रकम जप्त कर कार्यवाही की है। इसी बीच पुलिस आरोपी आदित्य सिह चंदेल उर्फ आशू को गिरफ्तार किया है। जो 315 बोर का एक देशी कट्टा ( तमंचा ) रखकर जुआ खेल रहा है। जुआ खेलने के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था, पुलिस ने युवक के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट व जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पकड़ा गया युवक पुलिस के सामने ही कालर खड़ी कर रौब झाड़ता नजर आ रहा है।

Article By : Ajay

शहडोल
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!