MP News : बारात जाने के पहले निकल गया जनाजा - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

MP News : बारात जाने के पहले निकल गया जनाजा

खबरीलाल Desk

MP News : बारात जाने के पहले निकल गया जनाजा
whatsapp

सगाई होने के पहले ही युवक ने की आत्महत्या

विदिशा जिले कुरवाई मंडी बामोरा के एरान गांव का मामला
स्थानीय पुलिस ने शब पोस्टमार्टम कर मामले को जांच में लिया

विदिशा जिले के कुरवाई मंडी बामोरा क्षेत्र में सगाई होने से पहले एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जाता है कि मंडी बामोरा गांव से 12 किलोमीटर दूर एरन गांव के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला युवक के परिजन गोद भराई की रस्म के लिए लड़की वालों के यहां जाने वाले थे लेकिन युवक की मौत के बाद घर में मातम सा छा गया ।

पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लिया और सब को पेड़ से उतार कर उसका पोस्टमार्टम कराया सब की पहचान अशोक पुत्र दयाचंद कुशवाहा निवासी गांव एरन के रूप में की गई घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया।

विदिशा जिले
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!